×

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल

क्या वाराणसी से पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मां गंगा के करोड़ों पुत्र हैं, वह दूसरे को भी बुला सकती हैं। दूसरा पुत्र भी गुजरात से हो सकता है। मैंने वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में सोचा नहीं है, लेकिन महागठबंधन ने प्रस्ताव किया तो चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 29 Dec 2018 6:38 PM IST
पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल
X

वाराणसी: 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल चुनाव लड़ सकते हैं। वाराणसी पहुंचे हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया।

यूपी के दौरे पर हैं हार्दिक पटेल

हार्दिक का कहना है कि वह राजनीतिक जागृति के लिए यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, अभी तय नहीं है। महागठबंधन बनता है तो चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे।

यह भी पढ़ें.....चंद्रशेखर आजाद को मुंबई पुलिस ने किया नजरबंद, ये है माजरा

वाराणसी से चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे

क्या वाराणसी से पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मां गंगा के करोड़ों पुत्र हैं, वह दूसरे को भी बुला सकती हैं। दूसरा पुत्र भी गुजरात से हो सकता है। मैंने वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में सोचा नहीं है, लेकिन महागठबंधन ने प्रस्ताव किया तो चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें.....करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान ने तीर्थयात्रियों के लिए लगाए ये नियम और शर्त

पाटीदार नेता ने यूपी में महागठबंधन की वकालत की। उन्होंने कहा कि बुरी ताकतों के खिलाफ दुश्मनों को भी दोस्त बन जाना चाहिए। यदि यूपी में सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल व कांग्रेस का गठबंधन बना तो बीजेपी 10-11 सीटों तक सीमित रह जाएगी।

यह भी पढ़ें.....मिस्र में बम धमाके के बाद पुलिस ने 40 आतंकियों को किया ढेर

वहीं हार्दिक ने कहा, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मेरे दोस्त हैं। मायावती से मुलाकात नहीं हुई, लेकिन दो-तीन बार टेलीफोन पर बात हुई है। हरियाणा में दुष्यंत चौटाला, राजस्थान में सचिन पायलट दोस्त हैं। हम चाहते हैं कि देश में युवा आगे आएं, तभी राजनीति सही हो सकती है। देशहित में युवा नेताओं का प्लेटफॉर्म तैयार करने की कोशिश करेंगे।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story