×

Hardoi News: राज्यमंत्री, डीएम, पुलिस अधीक्षक ने किया बारात का स्वागत, 642 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Hardoi: आज जनपद में राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में कुल 642 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अन्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Dec 2022 5:09 PM IST
Hardoi News
X

642 नवविवाहित जोड़ों ने की शादी। 

Hardoi News: राजकीय इण्टर कालेज हरदोई के प्रागंण में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्यनिषेध की उपस्थित में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्जलन के साथ 161 हिन्दू तथा 10 मुस्लिम गरीब कन्याओं का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवाह के अन्तर्गत दी जाने वाले 35 हजार रुपये की धनराशि लैपटाप पर क्लिक कर सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थान्तरित की।

राज्यमंत्री ने नव विवाहित कुल 171 जोड़ों को दिया आर्शीवाद

कार्यक्रम में नव विवाहित कुल 171 जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आप सभी का वैवाहिक जीवन सफल एवं खुशहाल रहे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत आज इस भव्य कार्यक्रम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले असहाय, निराश्रित लोगों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।

सभी अपने वैवाहिक जीवन में सफलता पायें: जिला पंचायत अध्यक्ष

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि सभी का गहस्थ जीवन खुशमय हो और सभी अपने वैवाहिक जीवन में सफलता पायें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आये राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का एवं नव विवाहित जोड़ों उनके परिजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि उनका वैवाहिक जीवन मंगलमय हो और उन्हें जीवन में सभी खुशियां प्राप्त हो।

642 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत विवाह सम्पन्न: DM

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद में राजकीय इण्टर कालेज हरदोई, तहसील सण्डीला, शाहाबाद, बिलग्राम एवं सवायजपुर को मिलाकर कुल 642 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अन्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया है और शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 35 हजार रुपये नगर की धनराशि भेजने के साथ 10 हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री उपलब्ध कराई गयी है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, अवध क्षेत्र के मंत्री पीके वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर मैजिस्ट्रेट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवि शंकर शुक्ला सहित ब्लाक अहिरोरी, बावन, हरियावां एवं सुरसा के खण्ड विकास अधिकारी तथा भारी संख्या में नव वैवाहिक जोड़ों के परिजन आदि उपस्थित रहें। सामूहिक विवाह कार्यक्रम गायत्री पीठ के पुजारियों द्वारा सम्पन्न करया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष मिश्रा द्वारा किया गया।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story