TRENDING TAGS :
Hardoi News: होली में नहीं थिरक सकेंगे पुलिस के जवान, सिर्फ़ गुलाल का होगा प्रयोग, नाशेबाज़ी पर भी रोक
Hardoi News: होली की हुड़दंग पर लगाम लगाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने जो तैयारी की थी। उसी के तहत पुलिस जवानों पर भी कुछ पाबंदी लागू की गई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने इसकी गाइडलाइन जारी की है।
Hardoi News: होली के अगले दिन थाना-चौकी और कोतवाली में पुलिस जवान होली मनाते है। होली की हुड़दंग पर लगाम लगाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने जो तैयारी की थी। उसी के तहत पुलिस जवानों पर भी कुछ पाबंदी लागू की गई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने इसकी गाइडलाइन जारी की है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने आरआई सभी सीओ, एसएचओ,और चौकी इंचार्ज को जारी आदेश में कहा है कि पुलिस जवान होली में कोई हुड़दंग नहीं करेंगे। गुलाल के साथ होली मनाएंगे। कहीं भी कोई नशेबाज़ी की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई तय है। एएसपी पूर्वी ने सख्ती के साथ कहा है कि ऐसी कोई हरकत नहीं होनी चाहिए जिससे पुलिस महकमें को जवाब देना पड़े। पब्लिक की तरह पुलिस को भी लॉ एंड आर्डर का पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए।
प्रत्येक वर्ष होली के दूसरे दिन पुलिस के जवान पुलिस लाइन से लेकर थाना, चौकी, कोतवाली पर होली बनाते है। पुलिस कर्मियों के फ़िल्मी गानों पर जमकर नाचते गाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। कई स्थानों से वायरल होते वीडियो में पुलिस के जवान शर्ट उतारकर हुड़दंग करते भी दिखाई पड़ते है। जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती है। पुलिस की छवि को सुंदर बनाने व जनपद में अनुशासन बनाये रखने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने शांति पूर्ण तरीक़े से होली बनाने से निर्देश जारी किए है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है की पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने, पुलिस लाइन, कोतवाली, थाना व चौकियों में डीजे आदि नहीं बजाया जाएगा। कोई भी पुलिस कर्मी होली के दौरान हुड़दंग नहीं करेगा। आदेशों के अवेहलना करने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में पुलिस कर्मियों की होली इस वर्ष बेरंग साबित होने वाली है।