TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: त्यौहार आते ही प्रशासन हुआ सतर्क, अवैध शराब को लेकर चलेगा अभियान

Hardoi News: जिलाधिकारी ने बताया कि टीम एक में नगर मजिस्ट्रेट एवं टीम दो में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सदर के साथ आबकारी निरीक्षक सदर व समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी सदर व संबंधित थानाध्यक्ष को रखा गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 2 March 2023 11:44 AM IST (Updated on: 2 March 2023 3:29 PM IST)
Hardoi News
X

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद में अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी एवं बिक्री की तथा अवैध स्प्रिट, अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने तथा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की 6 संयुक्त टीमों का गठन किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि टीम एक में नगर मजिस्ट्रेट एवं टीम दो में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सदर के साथ आबकारी निरीक्षक सदर व समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी सदर व संबंधित थानाध्यक्ष को रखा गया है।

इसी प्रकार टीम तीन में उप जिलाधिकारी / तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद व समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी शाहाबाद व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम चार में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार संडीला, आबकारी निरीक्षक व समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी सण्डीला व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम पांच में उप जिलाधिकारी / तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक व समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी बिलग्राम तथा संबंधित थानाध्यक्ष और टीम संख्या 6 में उप जिलाधिकारी / तहसीलदार सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक व समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी सवायजपुर एवं संबंधित थानाध्यक्ष को रखा गया है। जिलाधिकारी ने सभी टीमों को निर्देश दिये है कि होली आदि त्यौहारों के दृष्टिगत 1 से 15 मार्च 2023 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर प्रत्येक दिन दबिश करें और प्रभावी प्रवर्तन कार्य हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन प्रवर्तन, राज्य कर अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए यथावश्यक सहयोग लें। अवैध मदिरा कार्य में संलिप्त माफियाओं, तस्करों के विरूद्व गैंगस्टर एवं गुण्डा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हरदोई में बड़े पैमाने पर बनती है शराब

हरदोई में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब को बनाने का कार्य किया जाता है। त्यौहार पर जनपद में कच्ची शराब की माँग बढ़ने पर इसको बनाने का काम भी रेही पकड़ लेता है। वैसे तो आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाकर शराब को बरामद कर लहन को नष्ट करने का कार्य करती आ रही। शहर से सटे ओमपुरी, कंजड़ पूर्वा समेत कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बनाई जाती है। पुलिस की कार्यवाही के बाद भी इन ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी की ज़िलाधिकारी के निर्देश पर चलने वाले विशेष अभियान में आबकारी विभाग को कितनी सफलता मिलती है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story