TRENDING TAGS :
एक तरफ DM साहिबा कर रही थी थानों का औचक निरीक्षण, दूसरी तरफ आराम फरमा रहे थे ASP साहब
शुक्रवार (5 मई) को एक ओर जहां हरदोई की जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना और एसपी विनय कुमार मिश्रा हरदोई सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।
हरदोई: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों और एसपी को आदेश दिए हैं, कि वह अपने-अपने शहरों का औचक निरीक्षण करें। लेकिन उनके इन निर्देशों का पुलिस प्रशासन पर कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है।
शुक्रवार (5 मई) को एक ओर जहां हरदोई की जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना और एसपी विनय कुमार मिश्रा हरदोई सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ एसपी ऑफिस में एडिशनल साहब कुर्सी पर ड्यूटी के दौरान आराम फरमा रहे थे।
हैरत की बात तो यह है कि एएसपी पश्चिमी लक्ष्मी निवास मिश्रा एक तरफ जहां सो रहे थे, वहीं बाहर फरियादी अपनी फरियाद लेकर खड़े थे, जिन्हें सुनने वाला कोई नहीं था ।
पुलिस वालों को लगाई फटकार
जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक हरदोई ने शुक्रवार को कोतवाली सिटी और कोतवाली देहात का निरीक्षण किया। सिटी में साफ सफाई को लेकर और देहात में सट्टेबाजी की शिकायत पर कर्रवाई की गई। कोतवाली सिटी कमलेश नरायण पांडे और कोतवाली देहात के हीरा लाल चौरसिया को लाइन हाजिर किया।
निरीक्षण के बाद सुभ्रा सक्सेना ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आज कोतवाली सिटी और देहात का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली में फैली गंदगी की साफ- सफाई और कई अन्य मुद्दों पर कार्रवाई हुई। उन्होंने कोतवाली के अंदर निरीक्षण दौरान कई पुलिस वालों को फटकार भी लगाई।