TRENDING TAGS :
Hardoi News: धरे रह गए प्रशासनिक इंतेजाम, 84 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालु की मौत
Hardoi News: घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Hardoi News: हरदोई में 84 कोसी परिक्रमा में हत्याहर्ण तीर्थ पर स्नान करने के बाद बस पर कपड़े सुखा रहे एक श्रद्धालु की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जनपद बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र अंतर्गत सिकंदर बोझी, निवासी झीनमुन अपनी पत्नी, लड़की और करीब 70 यात्रियों के साथ ट्रेवल बस से 84 कोसी परिक्रमा में हरदोई के हत्याहर्ण आया हुआ था।
तीर्थ यात्रियों की बस हत्याहर्ण पर स्नान कराने के लिए गई हुई थी। वहां पर सभी स्नान कर रहे थे। नहाने के बाद सिकंदर बोझी बस पर चढ़कर कपड़े सुखाने के लिए डालने लगा। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह देखकर उसके साथ झीनमुन से आए श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन हाईटेंशन लाइन का मामला देख असहाय दिखे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नरपेंदर ने बताया कि श्रद्धालु नहाने के बाद अपने कपड़े सुखाने के बाद बस के ऊपर चढ़ा था, जिससे वह 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसकी वहीं मौत हो गई।
प्रशासनिक दावों पर उठा सवाल
84 कोसी परिक्रमा में हत्याहर्ण तीर्थ पर लगने वाले मेले को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की बात कही थी। दावा किया गया था कि यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यहां किसी तरह की असुविधा नहीं होगी, लेकिन श्रद्धालु की मौत के मामले ने प्रशासनिक दावों की कलई खोल दी है।