TRENDING TAGS :
हरदोई: खेत में पानी लगा रहे किसान की ठंड से मौत
सण्डीला कोतवाली क्षेत्र में ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था। परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तब वे दौड़कर उसके पास पहुंचे। आनन -फानन में उसे सीएचसी लाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरदोई: सण्डीला कोतवाली क्षेत्र में ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था। परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तब वे दौड़कर उसके पास पहुंचे। आनन -फानन में उसे सीएचसी लाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें...हरदोई: स्वाधार गृह की अधीक्षिका हुई गिरफ्तार, संस्था संचालक के लिए टीमें गठित
ये है पूरा मामला
सण्डीला थाना क्षेत्र के ग्राम साक निवासी कमल किशोर चौरसिया ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया है कि उसके चाचा अनिल चौरसिया (45) दोपहर करीब 2.30 बजे खेत मे पानी लगा रहे थे। अचानक चाचा को ठंड लग गयी और वह बेसुध होकर खेत मे गिर गये। काफी देर बाद उसको पता चला तो खेत पर जाकर देखा गया जहां वह बेसुध पड़े थे।
जिसके बाद हम लोगो उन्हे सीएचसी सण्डीला ले गये जहां डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना सण्डीला पुलिस को दी गयी।एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ठंड लगने से किसान की मौत की जानकारी लगी है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...फेक आईडी बनाकर किया FB पोस्ट, इस बात पर हो गया बवाल