TRENDING TAGS :
Hardoi News: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा मझिला पुलिस टीम को 10 हज़ार व लोनर पुलिस टीम को 5 हज़ार का इनाम दिया गया।
Hardoi News: हरदोई जिले की मझिला थाना व लोनार थाना पुलिस की टीम ने निकाय चुनाव से पूर्व अवैध शस्त्र बनाने वाले फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। दो थानो द्वारा की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र व उपकरण को बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा मझिला पुलिस टीम को 10 हज़ार व लोनर पुलिस टीम को 5 हज़ार का इनाम दिया गया।
Also Read
थाना मझिला पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग में लगी थी, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उलनापुर में भट्टे के पीछे खेत में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मझिला पुलिस टीम तत्काल ग्राम उलनापुर के निकट भट्टे पर पहुंचे जहां खेत में 03 व्यक्ति दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए करीब पहुंचने पर एक व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गया व अन्य दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया।
पुलिस हिरासत में आये दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम वसीम पुत्र 'रफीक निवासी ग्राम विनस रहेलन थाना पचदेवरा व मशरुर अली पुत्र युसुफ अली निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना पचदेवरा का बताया। दोनों अभियुक्तों की जामातलाशी व मौके से 04 अदद तमंचे 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये।पुलिस हिरासत में आये दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मझिला पर अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
लोनर पुलिस को भी मिली बड़ी सफलता
लोनार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम कमालपुर के बाहर आम व युकेलिप्टस के बाग में अवैध शस्त्र बना रहा है, इस सूचना पर लोनार पुलिस टीम द्वारा कमालपुर गांव के बाहर बाग में पहुंचे जहां एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखायी दिया, जिसके पास में अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड लिया गया।पकडे गए व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर विकास पुत्र सतीश निवासी ग्राम कमालपुर, थाना लोनार ज्ञात हुआ।मौके से एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियुक्त पर थाना लोनार में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।