TRENDING TAGS :
गैर-बिरादरी में प्यार करना समाज को नहीं था मंजूर, प्रेमी युगल दे दी जान
बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई रेलवे ट्रैक पर बघौली रेलवे स्टेशन के पास पहाड़पुर के निकट रविवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दो परिवारों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
हरदोई: बघौली थाना इलाके में प्यार में असफल एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर लिया । प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रेमीका ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय अपना दम तोड़ दिया । पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
ये भी देखें : गोरखपुर: सीएम योगी ने बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को किया निलंबित
बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई रेलवे ट्रैक पर बघौली रेलवे स्टेशन के पास पहाड़पुर के निकट रविवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दो परिवारों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
सामाजिक बंधनों के आगे प्रेमी युगल ने टूटकर यह कदम उठा लिया। ग्राम पहाड़पुर निवासी रियाज (20 वर्ष) पुत्र मासूम अली का पड़ोस के ग्राम तेरवा निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों अलग-अलग समाज के थे।
ये भी देखें : सी-टेट परीक्षा: एसटीएफ ने साल्वर गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार
शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जो लड़की सहन नहीं कर सकी और उसने रविवार की सुबह प्रेमी को सूचना देकर अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय ले लिया।
प्रेमिका की आत्महत्या की जानकारी पर रियाज भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और वहां पर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव क्षत-विक्षत हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा जहां ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना में क्षेत्र में सनसनी फैल गई।