×

Hardoi: जब नंगे पैर शिकायत लेकर थाने पहुंची वृद्धा, आखिर कोतवाल ने क्या किया ऐसा कि मिली वाहवाही

Hardoi: हरपालपुर थाने के कोतवाल ने मानवता की मिसाल पेश की। जोधन पुरवा गांव निवासी वृद्धा शिकायत लेकर नंगे पैर थाने पहुंची। वहीं, कोतवाल ने वृद्धा की शिकायत सुनने के साथ चप्पल पहनाई।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Jan 2023 4:02 PM IST
Hardoi News
X

वृद्धा को चप्पल पहनाते हुए कोतवाल

Hardoi News: जिले के हरपालपुर थाने के कोतवाल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए थाना क्षेत्र के जोधन पुरवा गांव निवासी एक वृद्धा जब शिकायत लेकर नंगे पैर थाने पहुंची, जिसे देखकर हरपालपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल ने पहले तो उसे चाय पिलाई और फिर बाजार से खरीदकर उसे नई चप्पल अपने हाथों से पहनाकर खुद उसके साथ घर जाकर समस्या का निस्तारण कराया।

ये है मामला

आपको बताते चलें कि सोमवार की सुबह जोधन पुरवा गांव निवासी लगभग 75 वर्षीय वृद्धा जयकोयी पत्नी स्वर्गीय त्रिभुवन शंकर तिवारी अपने पुत्र चन्द्रहास व पुत्रबधू भगवती द्वारा मारपीट करने की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई।कोतवाल सुनील सिंह ने ठंड में वृद्धा को नंगे पैर देखा तो उनका ह्रदय द्रवित हो गया और उन्होंने बाजार से चप्पल खरीद कर वृद्धा को पहनाई तथा चाय पिलाने के उपरांत खुद उसको लेकर उसके घर पहुंच गए।

कोतवाल ने वृद्धा की समस्या का किया निस्तारण

कोतवाल ने वृद्धा की बहू व बेटे को समझाते हुए वृद्धा को उसके घर में सुरक्षित करते हुए समस्या का निस्तारण करा दिया। शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची वृद्धा को चाय पिलाते हुए बाजार से खरीदकर चप्पल पहनाकर समस्या का निस्तारण करते हुए मानवता की जो मिसाल पेश की गई। उसको लेकर आमजन मानस में चर्चा बनी हुई है। कोतवाल के इस सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story