×

Hardoi News: राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की अलख से जगमगाया पार्क

Hardoi News: राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल ने नगर पालिका में निर्माण कार्यां एवं स्ट्रीट पोल लाइटों का लोकार्पण किया।

Pulkit Sharma
Published on: 13 Dec 2022 3:39 PM IST
Hardoi News
X

मंत्री नितिन अग्रवाल

Hardoi News: राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल ने नगर पालिका के 6 निर्माण कार्यों, डाकघर के पास विकसित अम्बेडकर पार्क के चारों ओर लगाई गई 25 पोल स्ट्रीट लाइट और लखनऊ चुंगी से राजीव सिंह पप्पू के मकान तक 25 स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। इन 6 निर्माण कार्यों एवं 50 पोल स्ट्रीट लाईट सहित पर 83.23 लाख की धनराशि का व्यय हुआ है। अध्यक्ष नगर पालिका सुखसागर मिश्र मधुर तथा अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने मंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत किया।

हरदोई के विकास में निरंतर सहयोग देते रहे हैं मंत्री: अध्यक्ष

अध्यक्ष नगर पालिका मधुर ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री की प्रेरणा से कराये गये निर्माण कार्या एवं स्ट्रीट पोल लाइटों का लोकार्पण मंत्री नितिन अग्रवाल के कर कमलों से हो रहा है और हरदोई के विकास में निरंतर सहयोग देते रहे हैं। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वह हरदोई के विकास तथा को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने में सदैव प्रयत्नशील है।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद अभिषेक मिश्रा, मुनि मिश्रा, अमरेश बाजपेई, आदेश प्रताप सिंह, अजय शर्मा 'दीपू, अयाज अली, अमित त्रिवेदी रानू, एवं छुन्नकी तिवारी, विपिन सिंह, तथा टिकू त्रिवेदी, प्रियम मिश्रा, अरूण कुमार सिंह, सरोज तिवारी, अमित शर्मा, लेखाकार बालेश्वर मिश्र,आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्र, अनिल यादव, विद्याभूषण सिंह, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story