×

रेप के इरादे से के घर में घुसे बदमाशों ने बेटी को उतारा मौत के घाट, मां की हालत गंभीर

यूपी सरकार लाख अपराधों पर नियंत्रण की बात करती हो लेकिन हकीकत कुछ और ही कहती है। हरदोई कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी में सीओ सिटी आवास के पास बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। जबकि उसकी मां की हालत नाजुक बनी हुई है।

priyankajoshi
Published on: 15 Sept 2017 6:45 PM IST
रेप के इरादे से के घर में घुसे बदमाशों ने बेटी को उतारा मौत के घाट, मां की हालत गंभीर
X

हरदोई : यूपी सरकार लाख अपराधों पर नियंत्रण की बात करती हो लेकिन हकीकत कुछ और ही कहती है। हरदोई कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी में सीओ सिटी आवास के पास बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। जबकि उसकी मां की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है। बदमाश पीछे की दीवार कूदकर घर में घुसे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और फिंगरप्रिंट लिए।

क्या था मामला?

दरअसल, कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के शुगरमिल कॉलोनी का मामला है। यहां रहने वाले नामी चार्टेड अकाउंटेंट एसके सक्सेना की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। घर में 48 वर्षीय पुत्री स्मिता सक्सेना जो कि खुद भी चार्टेड अकाउंटेंट है और मां 78 वर्षीय कुसुम सक्सेना रहती थी। घर में कुल दो ही लोग रहते थे। गलत नियत से घर में घुसे बदमाशों ने बेटी पर हमला किया तो मां भी उसका बचान करने लगी।बदमाशों ने दोनों पर जानलेवा हमला किया। जिससे बेटी की मौत हो गई। वही मां की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या बताया लोगों ने?

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात कुछ बदमाश उनके घर के पीछे की दीवार कूदकर अंदर घुसे थे और स्मिता को हवस का शिकार बनाना चाहते थे। लेकिन तब तक वह जाग गई और जब स्मिता ने घटना का विरोध किया तो बदमाशों से उसकी झड़प होने लगी। फिर शोर सुनकर मां कुसुम भी बेटी को बचाने आ गई। जिससे बदमाशों ने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा। इसी दौरान बदमाशों ने लकड़ी की मुगरी से स्मिता के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। और मौके से फरार हो गए।

क्या बताया एसपी ने?

एसपी विपिन कुमार मिश्रा बातचीत के दौरान बताया कि सुबह यह घटना 4:30 बजे की है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया जिस समय मां बेटी दोनों लोग घर पर अकेली थी। बेटी की हालत गंभीर होने की वजह से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस तफ्तीश में जुटी है जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।

जब उनके पड़ोसी अजय को इस घटना के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। पूरे घर में खून फैला हुआ था। घायल मां बेटी को उन्होंने अस्पताल पहुंचाया। जहां हालात नाजुक देखते हुए दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया गया कि स्मिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के बेटे संजय सक्सेना को दी गई। संजय शाहजहांपुर में चार्टेड एकउंटेंट हैं। घटना की जांच के लिए एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, एलआईयू इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के बाद ही अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story