×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: अस्पताल की एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन हुई खराब, मरीजो को लगाने पड़ रहे चक्कर

Hardoi News Today: दो दिन पूर्व 11 हजार वोल्ट लाइन में खराबी आने से मशीन खराब हो चुकी हैं। इस वजह से गंभीर स्थिति में मरीज को तो निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Jan 2023 4:24 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Newstrack)

Hardoi News: अगर आप के सिर में चोट लगी है और डॉक्टर ने सीटी स्कैन की जांच लिखी है तो जिला अस्पताल में जांच नहीं होगी। दो दिन पूर्व 11 हजार वोल्ट लाइन में खराबी आने से मशीन फुंक चुकी हैं। इस वजह से गंभीर स्थिति में मरीज को तो निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं अस्पताल में एक्सरे मशीन भी खराब है। इसके चलते रोज इलाज के लिए आने वाले 300 मरीजों को बाहर से एक्सरे व सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है।

हाई वोल्टेज से खराब हुई मशीन

बताते हैं कि दिल्ली से मशीन के बनने का सामान आने के बाद ही मशीनों से जांच शुरू हो पाएगी। इसमें मंगलवार तक का समय लग जाएगा। ज्ञात हो दो दिन पूर्व मौसम की खराबी के चलते अस्पताल की बिजली लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी,जिसके चलते अस्पताल अंधेरे में डूब गया था,जिसके चलते अस्पताल में एक्सरे व सीटी स्कैन मशीनें फुंक गई थीं। तीन दिन बीत चुके हैं अभी तक मशीनें सही नहीं हो पाईं हैं।

पुर्ज़ा आने पर ठीक होगी मशीन

जानकारी के मुताबिक,मशीन का जो पुर्ज़ा फूंका है वो दिल्ली से आएगा जिसके बाद ही मशीन चल सकती है। इस पूरी प्रक्रिया में अभी कम से कम मंगलवार तक का समय लग सकता है, तब तक मरीजों को बाहर से जांचें करानी पड़ेंगी। वैसे अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन पुरानी होने से आए दिन पार्ट खराब होने की शिकायत आ रही हैं, ऐसे में अब नई मशीन के लिए अस्पताल प्रबंधक को विचार करना चाहिए वहीं, एक्सरे मशीन की बात करें तो अस्पताल के पास उचित फंड न होने से डिजिटल एक्सरे का शुल्क तय कर दिया। रोज एक दिन में करीब 150 मरीज एक्सरे और इतने ही सीटी स्कैन की जांच करने के लिए आते है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story