×

Hardoi News: दो वर्षों से टूटी रेलिंग कभी भी बन सकती है हादसे का कारण, ज़िम्मेदार नहीं ले रहे सुध

Hardoi News: शहर में गड्डे लगातार हादसो को दावत दे रहे है। लापरवाही का आलम यह है की लगभग दो वर्ष पूर्व अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने के चलते टूटी रेलिंग अब तक दुरुस्त नहीं हो सकी।

Pulkit Sharma
Published on: 27 Jan 2023 8:07 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Newstrack)

Hardoi News Today: सड़क सुरक्षा को लेकर एक ओर जहां संबंधित विभाग द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद में प्रतिदिन वाहनों के चलान कर जागरूक किया कर रहा है, वहीँ वाहन स्वामियों की जान को लेकर लगातार ख़तरा बना हुआ है। शहर में गड्डे लगातार हादसो को दावत दे रहे है। लापरवाही का आलम यह है की लगभग दो वर्ष पूर्व अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने के चलते टूटी रेलिंग अब तक दुरुस्त नहीं हो सकती। सीतापुर ओवर ब्रिज पर टूटी पड़ी रेलिंग किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है। शहर के प्रमुख जिन्दपीर चौराहे से सीतापुर की और जाने वाली ओवरब्रिज की टूटी रेलिंग हादसे का कारण बन सकती है।

जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

शहर के इस चौराहे से प्रतिदिन लाखों लोगो का आवागमन होता रहता है।दिन रात छोटे वहनों के साथ बड़े वाहनो का आवागमन बना रहता है। रेलिंग के टूटे होने की ज़िम्मेदारी कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति लेने वाला नहीं है। कोतवाली शहर इलाके के सीतापुर ओवर ब्रिज के नीचे एक बड़ी घटना होते बच गयी थी। एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रैलिंग तोड़ नीचे जा गिरी थी। हादसे में ट्रैक्टर चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया था लेकिन एक बड़ी घटना होने से बचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ज़िन्दपीर चौराहे के निकट सीतापुर ओवर ब्रिज पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली तेज़ रफ़्तार के चलते अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज पर लगी रैलिंग को तोड़ता हुए नीचे आ गिरी थी। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी फैल गयी थी।

हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।चश्मदीदों के मुताबिक सीतापुर की ओर से ट्रैक्टर आ रहा थी।मौके पर पहुँची रेलवे गंज चौकी पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की है। हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक का इलाज किया गया।एक बड़ा हादसा होने से बचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story