×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हत्या के एक मामले में चल रहा था फ़रार

Hardoi News: ज़ख्मी बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरार चल रहे इस बदमाश के ऊपर 25 हज़ार का ईनाम रखा गया था।

Pulkit Sharma
Published on: 31 March 2023 1:08 PM IST
Hardoi News: 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हत्या के एक मामले में चल रहा था फ़रार
X
police encounter (photo: social media )

Hardoi News: लूट के बाद हत्या की वारदात में शामिल 25 हज़ार के इनामी बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। ज़ख्मी बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरार चल रहे इस बदमाश के ऊपर 25 हज़ार का ईनाम रखा गया था। उसके ऊपर तकरीबन 13 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर ज़िले के अरसिया थाना सेहरामऊ दक्षिणी निवासी 31 वर्षीय देशराज पुत्र जग्गू लाल 14 फरवरी को राहुल नाम के युवक की लूट के बाद हत्या कर उसका शव शाहजहांपुर रोड पर चरौली पुलिया के पास फेंकने में शामिल था। इस मामले में तीन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। जबकि देशराज नाम का बदमाश फरार चल रहा था। उसके ऊपर 25 हज़ार का ईनाम रखा गया था। पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोका तो कर दी फ़ायर

गुरुवार की देर शाम को सीतापुर रोड पर इटौली पुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी बीच तेज़ी से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका, लेकिन बाइक सवार ने पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी और अपने बचाव में गोली चलाई, जिससे बाइक सवार देशराज गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। उसी बीच पुलिस ने उसे वहीं पर दबोच लिया। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ज़ख्मी बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एसपी के मुताबिक देशराज का गिरोह ज़हरखुरानी कर लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story