TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हरदोई पुलिस की दबंगई, मजदूरी के पैसे मांगने पर किया अधमरा, पांचों सिपाही सस्पेंड

aman
By aman
Published on: 1 Oct 2017 12:19 PM IST
हरदोई पुलिस की दबंगई, मजदूरी के पैसे मांगने पर किया अधमरा, पांचों सिपाही सस्पेंड
X

हरदोई: हरदोई पुलिस का एक शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। तीन दिन पहले कोतवाली देहात के एक सिपाही ने बाइक मिस्त्री से अपनी मोटरसाइकिल की मरम्मत कराई थी। मिस्त्री द्वारा काम के पैसे मांगने से नाराज पुलिस के 5 जवानों ने मिस्त्री के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और ठाणे लाकर जमकर पीटा।

पांचों जवानों ने मिस्त्री और उसके भाई को थाने में इतना पीटा की वह अधमर हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। मामले को गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी ने पांचों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

ये है मामला?

मामला हरदोई के चील पुरवा कोतवाली का है। यहां के निवासी मेहराज (20 वर्ष) तथा रईस (25 वर्ष) पुत्र आशिक अली बाइक मिस्त्री है। जिला अस्पताल के गेट के पास ये बाइक मरम्मत का काम करते हैं। तीन दिन पहले कोतवाली देहात के सिपाही खरवार तथा मदन अपनी बाइक की मरम्मत कराने के लिए आए थे। मरम्मत हो जाने के बाद मिस्त्री ने पैसे मांगे तो उन्होंने अपने ओहदे का हवाला देते हुए उन्हें धमकी दी। इस बात पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। भीड़ इकट्ठी होने पर उस वक़्त तो सिपाही पैसे देकर चला गया।

महिलाओं से की गाली-गलौज

लेकिन शनिवार शाम सिपाही अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिस्त्री के घर जा धमका। उसने वहां महिलाओं और परिजनों से गाली-गलौज की। साथ ही मेहराज और उसके भाई रहीस को गाड़ी में डालकर कोतवाली ले गए। इसके बाद पांचों आरोपी सिपाहियों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई की। जब वो अधमरा हो गए, तो उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर फरार हो गए।

एसपी ने पांचों को सस्पेंड किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने आरोपी सिपाही राकेश खरवार, संजय प्रताप सिंह, कपिल ढाका, मदन सिंह और रंगनाथ प्रजापति को निलंबित कर दिया। इन्हें कोतवाली देहात से पुलिस लाइन के लिए रवाना होने का आदेश दिया है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story