×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Republic Day in Hardoi: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में दिखी पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल भी दिखा सतर्क

Republic Day in Hardoi: एसपी राजेश दिर्वेदी के निर्देश पर एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को ऑन रोड आकर चेकिंग के आदेश दिए। इसी क्रम में शाम को होटलों, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग की गई।

Pulkit Sharma
Published on: 25 Jan 2023 7:58 PM IST
Hardoi Police alert mode
X

Hardoi Police alert mode

Republic Day in Hardoi: गणतंत्र दिवस को देखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। बुधवार को पुलिस ने कचहरी में चेकिंग की। इस दौरान दीवानी में प्रवेश करने से पहले लोगों के बैग चेक किए गए। होटल, रेस्टोरेंट और बाजार में चेकिंग की गई। बताया गया है कि एसपी के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है।

एसपी राजेश दिर्वेदी के निर्देश पर एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को ऑन रोड आकर चेकिंग के आदेश दिए। इसी क्रम में शाम को होटलों, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग कर उनके मालिकों से पूछताछ की गयी इसके बाद ही उनको जाने दिया गया। पूरे दिन चेकिंग अभियान जारी रहा।

पुलिस गणतंत्र दिवस से पहले ऐतिहासिक इमारतों के आसपास भी सघन चेकिंग की गई है। बुधवार की दोपहर को यहां संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग की गई। इस दौरान रोड से गुजरने वाले वाहनों को भी चेक कर नियमों का उलंघन करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल किया। असलहा लेकर चलने वालों को सख्त हिदायत दी गयी। कि असलहा लेकर कही न घूमे। कैमिकल्स की दुकाने भी चेक की गई। रेलवे स्टेशन पर भी संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। संदिग्ध व्यक्तियों के बैग आदि चेक किए गए

लोगों से की पुलिस ने अपील

एसपी राजेश दिर्वेदी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। सोशल मीडिया पर सोच समझकर जानकारी साझा करें। देश विरोधी बातें न लिखे। मिलजुलकर गणतंत्र दिवस मनाए।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर विशेष जाँच अभियान चलाकर रेल यात्रियों को जागरूक करने का कार्य किया।रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आर बी सिंह ने जवानों के साथ ट्रेनों,स्टेशन परिसर,प्रतीक्षालय,आरक्षण घर,कैंटीन,वहनों समेत स्टेशन पर मौजूद लोगो की जाँच पड़ताल की।आरबी सिंह ने रेल यात्रियों को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने व वस्तु मिलने पर तत्काल रेलवे की आधिकारिक हेल्पलाइन पर सूचना देने के लिए जागरूक किया।आरबी सिंह ने बताया की सभी जवानों को विशेष दिशा निर्देश दिये गए है।स्टेशन पर आने जाने वाले लोगो पर सीसीटीवी के मध्यम से निगाह रखी जा रही है।जवानों को संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर जाँच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए भी कहा हुआ है।स्टेशन पर अलाउंसमेंट के माध्यम से भी रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story