×

Hardoi News: धक्के से चलेगा पुलिस का निगरानी दस्ता, आज ही हुआ है पुर्नगठन, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रवाना किए निगरानी दस्ते की बाइक रास्ते में बंद हो गई और पुलिस कर्मी बाइक को धक्का मारकर ले जा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Dec 2022 9:01 PM IST
Hardoi News
X

निगरानी दस्ते की बाइक को धक्का मारकर ले जाते पुलिसकर्मी

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के हिस्ट्रीशीटरों व अन्य अपराधियो पर नजर बनाए रखने के लिए निगरानी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थोड़ी ही दूर पर निगरानी दस्ते की बाइक खड़ी हो गई। बाइक चला रहे पुलिस कर्मी उसको खिंचकर सिनेमा चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर ले गया, जहां पेट्रोल पड़ने के बाद बाइक स्टार्ट हो सकी। पुलिस की धक्कामार बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।लोग निगरानी दस्ते के पहले ही दिन फेल होने पर जमकर फब्तियां कस रहे है।

आज ही पुलिस अधीक्षक ने किया निगरानी दस्ते का पुर्नगठन

पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह प्रत्येक थाने के लिए निगरानी दस्ते का पुर्नगठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होने से कुछ ही दूर पर निगरानी दस्ते की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक को खींचकर सिनेमा चौराहे इस्थित पेट्रोल पंप तक पहुँचाया।

निगरानी दस्ते की बाइक को खींचने की वीडियो वायरल

पेट्रोल डालने के बाद निगरानी दस्ते की बाइक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। निगरानी दस्ते की बाइक को खींचने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग वीडियो में पुलिस के निगरानी दस्ते को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story