×

VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा आरोपी, खंभे में बांधकर पीटती रही पुलिस

Admin
Published on: 25 March 2016 10:30 AM IST
VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा आरोपी, खंभे में बांधकर पीटती रही पुलिस
X

हरदोई: newztrack.com की खबर पर चोरी के आरोप में लॉकअप में बंद एक युवक को खंभे से चिपकाकर पीटने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। वहीं दो होमगार्ड की बर्खास्‍तगी के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। जल्द ही उन पर कार्यवाही हो सकती है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है।

newztrack.com की खबर पर एसपी ने लिया एक्‍शन

-पुलिस के उच्चाधिकारियों ने newztrack.com की खबर के बाद एसपी को कार्यवाही के निर्देश दिए।

-एसपी उमेश सिंह ने कोतवाली शहर में तैनात मुंशी अमरेश, सिपाही जगजीवन यादव और अर्जुन शुक्ल को निलंबित किया है।

-जबकि मौके पर मौजूद रहे दो होमगार्ड की बर्खास्तगी के लिए उनके विभाग को लिखा गया है।

-वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक हरदोई को सौंपी गई है।

पुलिस ने आरोपियों को मजिस्‍टेट के सामने किया पेश

-इस मामले में कोतवाली लाए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने मजिस्टेट के सामने पेश किया है।

-आरोपियों से मोबाइल शॉप में चोरी को लेकर पुलिस कुछ खास जानकारी नहीं जुटा सकी।

-लेकिन हवालात में शांति भंग के आरोप में पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्यवाही की है।

-नगर मजिस्टेट की अदालत में कुछ देर बाद उनकी जमानत होने की उम्मीद है।

क्‍या है मामला

-मामला हरदोई कोतवाली शहर का है।

-जिले के बिलग्राम चुंगी में नीरज नाम का युवक रहता है।

-बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मोबाईल शॉप के शटर तोड़ने के आरोप में एक युवक को पकड़ा।

-पकड़े गए युवक ने इस पूरे मामले में नीरज सहित एक और युवक का नाम कबूला।

-पुलिस ने तीनों आरोपियों को बिना किसी लिखापढ़ी के लॉकअप में बंद कर दिया।

कोतवाली शहर हरदोई कोतवाली शहर हरदोई

पुलिस को आया गुस्‍सा

-इस दौरान लॉकअप में बंद चोरी के इन आरोपियों में आपस में लड़ाई होने लगी।

-इस पर पुलिस को गुस्सा आ गया और उसने आरोपी नीरज को खंभे में बांधकर जमकर पीटा।

-नीरज चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा लेकिन पुलिस का पट्टा थमा नही।

यह भी पढ़ें...सामने आई पूर्व प्रधान की दबंगई, वोट न देने पर कर दी युवक की जमकर पिटाई

-पुलिस ने नीरज पर जमकर पट्टे बरसाए, इस वारदात से वह सदमें में है।

-इस दौरान पुलिस की यह थर्ड डिग्री कैमरे में कैद हो गई।

-वहीं पुलिस के अधिकारी इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें...सात साल की मासूम से रेप,लोगों ने आरोपी की लाठी-डंडों से कर दी पिटाई



Admin

Admin

Next Story