TRENDING TAGS :
रंगीन मिजाज दरोगा हुए सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीरें
हरदोईः यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाली तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर आई है। इसमें यूपी पुलिस के दरोगा शराब के नशे में धुत एक महिला के साथ खुलेआम रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं। यह तस्वीरें हरदोई के कोतवाली देहात थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हरिशंकर सिंह की हैं। इन्हें हरदोई से विधानसभा ड्यूटी में भेजा गया था। तस्वीरे सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
नशे में धुत दरोगा खुलेआम फरमाते रहे इश्क
मंगलवार शाम को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर दरोगा हरिशंकर सिंह एक महिला के साथ घूमते दिखे। शराब के नशे में धुत खुलेआम इश्क फरमाने में जुटे दरोगा की यह रासलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई। दरोगा कभी महिला का वजन कराते तो कभी महिला से खुलेआम गलबहियां करते लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गए थे। दरोगा की यह तस्वीरें किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तस्वीरों के वायरल होने के बाद दरोगा की हरकत से शर्मसार यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और बुधवार को रंगीन दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर थे तैनात
दरोगा हरिशंकर सिंह 2007 बैच के रैंकर हैं। जीआरपी लखनऊ में सिपाही और दीवान के अलावा नाका, सआदतगंज, इंदिरानगर थानों पर साल 2010 से 2016 तक सेवा दे चुके हैं। इस बीच दो बार सस्पेंड और लाईनहाजिर भी हो चुके हैं। इस समय यह हरदोई जिले में देहात कोतवाली थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे। हरदोई से इन्हें लखनऊ विधानसभा ड्यूटी में भेजा गया था लेकिन रंगीन मिजाज दरोगा ड्यूटी छोड़ शराब में धुत रंगरंगेलियां मनाने पहुंच गए।
क्या कहते हैं एसपी हरदोई उमेश कुमार सिंह?
-दरोगा हरिशंकर सिंह हरदोई कोतवाली देहात में तैनात थे और लखनऊ ड्यूटी में गए थे।
-21 से लेकर 24 तक विधानसभा सत्र के लिए दरोगा की ड्यूटी लगाई गई थी।
-इनके सम्बन्ध में लखनऊ एसएसपी की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
-इसमें दरोगा किसी महिला के साथ रेलवे स्टेशन पर आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए थे।
-किसी भी पुलिस कर्मी के लिए ऐसे चित्र खींचाना शोभा नहीं देता है।
-यह पूरे विभाग की छवि को धूमिल करता है इसलिए दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
-इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है।