×

Hardoi News: आरक्षण टिकट बनवाना दुकानदार को पड़ा भारी, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई आरपीएफ ने शहर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर गंज में एक दुकान पर छापेमारी कर 15 अवैध ई-टिकट को बरामद कर टिकट बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया।

Pulkit Sharma
Published on: 19 Dec 2022 4:20 PM IST
Jhansi News In Hindi
X

आरोपी गिरफ्तार। (Social Media)

Hardoi News: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मुरादाबाद मंडल में चलाए जा रहे है ऑपरेशन टाउटिंग मिन्स अंडर ऑपरेशन 'उपलब्ध' को लेकर लगातार रेल प्रशासन अभियान चलाकर ऑनलाइन अवैध आरक्षण टिकट बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। हरदोई आरपीएफ द्वारा आज शहर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर गंज में एक दुकान पर छापेमारी कर 15 अवैध ई-टिकट को बरामद कर टिकट बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया।

100 से 150 रुपये अतिरिक्त लेकर लोगों के आरक्षण वाले ई-टिकट बनाता था: आरोपी

गिरफ्तार किये गए युवक ने आरपीएफ को पूछताछ के दौरान बताया कि वह 100 से 150 रुपये अतिरिक्त लेकर लोगों के आरक्षण वाले ई-टिकट बनाता था। आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक पर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्पेशल ड्राइव चलाकर अवैध ई-टिकट बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। अवैध ई-टिकट को लेकर हुई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में कई साइबर कैफे वाले अपनी दुकानों को बंद करके भाग गए।

RPF कंट्रोल रूम द्वारा अवैध ई-टिकट को लेकर जानकारी दी: प्रभारी निरीक्षक

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल रूम द्वारा अवैध ई-टिकट को लेकर जानकारी दी गई थी। कंट्रोल की जानकारी पर शहर के पीताम्बर गंज इस्थित आरएम साइबर कैफे पर छापेमारी कर मुकेश कुमार पुत्र स्व.राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 15 ई-टिकट जिसमें से 07 ई- टिकट आने वाले दिनों के व 8 टिकट पुराने बरामद हुए है जिसकी कीमत 28 हजार 429 रुपये है। गिरफ्तार किए गए युवक पर रेल अधिनियम की धारा 143(1)के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story