×

Hardoi News: जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप

Hardoi News: हरदोई के टड़ियांवा थाना क्षेत्र में भाई के साथ खेत में मवेशी चराने गई किशोरी का शव जंगल में पेड़ से फंदे पर लटकते मिला।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Dec 2022 12:35 PM IST
teenager rape case
X

जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव (फोटो: सोशल मीडिया )

Hardoi News: हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में भैंस चराने गयी एक किशोरी का फाँसी के फंदे पर शव लटका देख इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हरदोई के टड़ियांवा थाना क्षेत्र में भाई के साथ खेत में मवेशी चराने गई किशोरी का शव जंगल में पेड़ से फंदे पर लटकते मिला। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कह रही है।

दरअसल, टड़ियावां थाने के बाबूपुर कचनारी निवासी मंजू का शव गांव के निकट जंगल में आम के पेड़ से लटका मिला। किशोरी के बहनोई सोनपाल ने बताया कि उसकी पत्नी ज्ञानवती प्रधान है और वह ससुराल में ही रहता है। मंजू अपने भाई पंकज के साथ घर से कुछ दूरी पर मवेशियों को चराने गई थी पंकज मंजू को कुछ देर बाद वहीं पर छोड़ कर घर लौट गया जब वह खेत पर वापस पहुंचा तो वहां मंजू नहीं थी। उसने आसपास उसे खोजा पर वह नहीं मिली इस पर परिवार को सूचना दी। काफी देर खोजबीन के बाद उसका शव बाग में एक पेड़ से लटका मिला। सोनपाल ने बताया कि मंजू के पैर रस्सी से बधे थे। उसने मंजू की रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

किशोरी की मौत आत्महत्या

पुलिस व परिजनों के बीच किशोरी की मौत उलझ कर रह गई है। पुलिस द्वारा किशोरी की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है। वही परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि बहन को खेत मे छोड़कर भाई किसी कार्य से घर आया था । वापस जाने पर जब बहन खेत मे नहीं दिखी तो तलाश शुरू की गई, जिसके बाद एक बाग में शव पेड़ से लटकता मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story