TRENDING TAGS :
Hardoi News: बार एसोसिएशन के चुनावों में उदयवीर सिंह अध्यक्ष व आदर्श चुने गए महामंत्री
Hardoi News: महामंत्री पद पर रोचक लड़ाई हुई और रिकाउंटिंग के बाद मतदान का परिणाम घोषित हुआ। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी।
Hardoi News: हरदोई में बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन आज सम्पन हो गया। एल्डर कमेटी की देखरेख में पूरी पारदर्शिता व अनुशासन के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। निष्पक्षता को लेकर वोटों की गिनती का सीधा प्रसारण किया गया। महामंत्री पद पर रोचक लड़ाई हुई और रिकाउंटिंग के बाद मतदान का परिणाम घोषित हुआ। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी।
विजयी प्रतियाशियों के समर्थकों द्वारा रंगों की बारिश के साथ ढोल नगाड़े पर जमकर थिरके। अध्यक्ष पद के लिए वोटों की गिनती हुई। अध्यक्ष पद पर उदयवीर भदौरिया निर्वाचित हुए हैं जिन्होंने 501 मत प्राप्त किये। महामंत्री पद के लिए आदर्श पांडेय निर्वाचित घोषित किए गए, उन्होंने 418 मत प्राप्त किये।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार त्रिपाठी विजयी हुए जिन्हें 374 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से अधिक कार्यानुभव के दो पदों पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवं शिवनन्दन लाल पांडेय को विजयी घोषित किया गया जिन्हें क्रमशः 498 व 343 मत प्राप्त हुये।
उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से कम कार्यानुभव पर महेंद्र सिंह विजयी घोषित किए गए जिन्हें 633 मत प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने 740 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की। संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए 425 मत प्राप्त कर शुभम द्विवेदी ने चुने गए। संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए विनय कुमार गुप्ता चुने गए जिन्हें 690 मत प्राप्त हुये। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद के लिए रजत मिश्रा निर्वाचित घोषित किये गए जिन्हें 393 मत प्राप्त हुए।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों के लिए क्रमश
सुनीत कुमार बाजपेयी, उमाशंकर राजपूत, धीरेन्द्र कुमार सिंह, महामहिमा श्रीवास्तव, अनिल कुमार गुप्ता एवं जितेन्द्र कुमार बाजपेयी चुने गए।
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों के लिए क्रमश
शुभम गुप्ता, शुभम सिंह ,हरिओम पांडेय, नीलू द्विवेदी, आलोक कुमार तिवारी एवं हर्षित कांत मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया। मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के सदस्य इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, गिरीश चन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह सोमवंशी व अन्य सदस्यों तथा वर्तमान अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह परमार एवं महामंत्री अजीत सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।