×

Hardoi News: हरदोई में दिल्ली जैसी घटना, सड़क पर साइकिल सवार छात्र को घसीटते ले गई कार

Hardoi News: तेज रफ्तार कार साईकिल सवार छात्र को लगभग 200 मीटर दूर तक कार के साथ खींचता ले गया। सड़क पर खड़ी भीड़ ने कार को दौड़ाकर रोका और छात्र को निकाला।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Jan 2023 9:47 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Social Media)

Hardoi News: यूपी के हरदोई में दिल्ली जैसी घटना सामने आई है। तेज रफ्तार कार साईकिल सवार छात्र को लगभग 200 मीटर दूर तक कार के साथ खींचता ले गया। सड़क पर खड़ी भीड़ ने कार को दौड़ाकर रोका और छात्र को निकाला। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पीटा व कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

हरदोई में कोतवाली शहर क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे पास कोचिंग जा रहे छात्र की टक्कर वैगनआर कार से हो गई जिसके बाद छात्र कार में ही फंस गया ,छात्र आवाज देता रहा लेकिन कार चालक 200 मीटर दूर तक छात्र को खींचता ले गया। बाज़ार में खड़ी भीड़ ने किसी तरह कार को रूकवाया और छात्र को कार से छुड़वाकर पुलिस को सूचना दी।

इसी दौरान अक्रोशित भीड़ ने कार चालक से जमकर मारपीट की तथा कार में तोड़फोड़ की। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल छात्र का इलाज जारी है।

वहीं इस मामले पर सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है छात्र का पैर एक वाहन में फंस गया और उसके साथ ही छात्र खिंचता चला गया। घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा है चालक को हिरासत में ले लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story