×

हरदोई में गंगा कटान तेजी से बढ़ रहा, इससे परेशान हुये सभी ग्रामीण

बिलग्राम के रघुवीर पुरवा में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिला है।अवैध बालू खनन और सरकारी अमले द्वारा जेसीबी से खुदाये गए नाले के कारण गंगा की धारा बदल गयी और गांव के किनारे से निकलकर कई घरों को अपने साथ बहा ले गयी।

Newstrack
Published on: 29 Nov 2020 6:37 PM IST
हरदोई में गंगा कटान तेजी से बढ़ रहा, इससे परेशान हुये सभी ग्रामीण
X
हरदोई में गंगा कटान तेजी से बढ़ रहा, इससे परेशान हुये सभी ग्रामीण (Photo by social media)

हरदोई: हरदोई के बिलग्राम इलाके के रघुवीर पुरवा के ग्रामीण एक बार फिर दशहत में है।यहां गंगा की धारा का रुख बदलने से गांव के कटान के चलते ग्रामीण परेशान है। एक बार तेज बहाव के कारण करीब 13 घर गंगा के तेज बहाव में पानी मे समा गए है।ऐसे में एक बार फिर लोग अपना आशियाना अपने ही हाँथ तोड़ रहे है।

ये भी पढ़ें:रेलवे सभी स्टेशनों पर करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, सेहत और पर्यावरण से है कनेक्शन

बिलग्राम के रघुवीर पुरवा में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिला है

बिलग्राम के रघुवीर पुरवा में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिला है।अवैध बालू खनन और सरकारी अमले द्वारा जेसीबी से खुदाये गए नाले के कारण गंगा की धारा बदल गयी और गांव के किनारे से निकलकर कई घरों को अपने साथ बहा ले गयी।

hardoi-matter hardoi-matter (Photo by social media)

यहां इस इलाके के ग्रामीणों को अक्सर बरसात के मौसम के बाढ़ से प्रभावित होना पड़ता है जिसके कारण यहां के लोग हर वर्ष अपना घरौंदा बनाते है और खुद तोड़ते है।लेकिन अचानक गंगा की धारा का परिवर्तन होगा यह ग्रामीण नही समझ पाए।पहले तो धीरे धीरे पानी बढ़ा लेकिन यही पानी ग्रमीणों की बर्बादी का कारण बन गया।

ग्रामीण अपना घर तोड़कर सुरक्षित स्थान की तरफ पलायन कर रहे है

अब कटान को देखते हुए यहां के लोग एक बार फिर अपना आशियाना खुद तोड़ने को विवश हो गए। ग्रामीण अपना घर तोड़कर सुरक्षित स्थान की तरफ पलायन कर रहे है ताकि नए जगह पर आशियाना बनाया जा सके।

hardoi-matter hardoi-matter (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:इस बड़े किसान नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हम बुराड़ी नहीं जाएंगे, वो एक खुली जेल है

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि गांव में गंगा की धारा परिवर्तन के कारण मकान कटान की जद में आये है।इसको लेकर जो सरकारी सहायता है वह प्रभावित ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है और सभी को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है और ले जाया जाएगा।

रिपोर्ट- मनोज सहारा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story