×

Hardoi News: घरों में लगी टोटियों में कब पहुंचेगा अमृत जल, 15 फरवरी को होना था शुरू

Hardoi News: पिछले 5 सालों से नगर पालिका हरदोई में अमृत योजना के तहत पाइन लाइन डालने का काम किया जा रहा है। शायद ही नगर की कोई गली या चौराहा ऐसा बचा हो जहां पर खुदाई न की गई हो। इन सब के बावजूद अभी भी नगर वासियों को पानी के दर्शन नहीं हुए है।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Feb 2023 2:38 PM IST
Hardoi News
X

घर में लगा नल (फोटो: सोशल मीडिया)

Hardoi News: पिछले 5 सालों से नगर पालिका हरदोई में अमृत योजना के तहत पाइन लाइन डालने का काम किया जा रहा है। शायद ही नगर की कोई गली या चौराहा ऐसा बचा हो जहां पर खुदाई न की गई हो। इस खुदाई कार्य से गलियों में चलना दूभर हो गया है। इन सब के बावजूद अभी भी नगर वासियों को पानी के दर्शन नहीं हुए है। बताते चलें कि पांच साल पहले नगर में अमृत योजना के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुँचाने के लिए गलियों की खुदाई कर पाइप लाइन डालने का काम शुरू हुआ था।

खुदाई करने वाले लोगों ने खोदी गई गलियों को दोबारा नहीं बनाया जिससे गलियां पैदल चलने के लायक तक नहीं है। इस खुदाई के चलते मुख्य चौराहे व सड़कों पर भी चलना मुश्किल हो गया है। इन ऊबड़ खाबड़ रास्तों के कारण कई मार्ग दुर्घटनाएं भी हुई जिनमें लोगें को अपनी जान तक गवानी पड़ी। इसके बावजूद भी टूटी गलियां व सड़कें आजतक पहले जैसी चलने लायक नहीं बन पाई।

जबकि ठेकेदार के टेण्डर में खोदी गई गलियों व सड़कों को दोबारा वैसा ही बनाने का अनुबंध हुआ था। खास बात यह रही कि नगर की गली खोद दी गई इसके बाद भी नगर वासियों को पानी की एक बूंद भी अब तक नहीं मिल पाई है। करोड़ों रूपये सरकार के खर्च होने के बावजूद जनता को अभी तक स्वच्छ पेय जल नहीं मिल पाया है लेकिन गलियों में अमृत योजना के कारण चलना मुश्किल है।

तमाम संगठनों ने जिला प्रशासन से अमृत योजना के तहत खोदी गई गलियों व सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की लेकिन प्रशासन से इस मांग को सुना अनसुना कर दिया। हालांकि तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने गलियों की मरम्मत न हो पाने की अत्यधिक शिकायतें मिलने पर ठेकेदार का भुगतान भी रोक दिया था। उनके स्थानांतरण के बाद ठेकेदार का भुगतान तो कर दिया गया लेकिन जिम्मेदार सड़क बनवाने की जिम्मेदारी नहीं उठा सके।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story