×

Hardoi News: दोनों पालियों में 1199 ने छोड़ी पीसीएस प्री परीक्षा, शांति पूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्रों व ओएमआर शीट को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने प्राप्त कर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Dec 2024 6:07 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: जनपद के 13 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्रों व ओएमआर शीट को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने प्राप्त कर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। प्रश्न पत्र रवाना होने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे टड़ियावां स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहाँ पर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुँच चुके थे। प्रश्न पत्र का वितरण किया जा चुका था। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। यहाँ से दोनों अधिकारी स्वशासी राज्य मेडिकल में बने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। परीक्षा सुचारु रूप से चल रही थी। इसके उपरांत वे महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे। यहाँ उन्होंने सभी कक्षों में चल रही परीक्षा को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग देखी।

13 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

दोनों वरिष्ठ अधिकारी प्रथम पाली की परीक्षा के समाप्त होने तक यहाँ रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने आधार प्रमाणीकरण डेस्क पर प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को देखा। परीक्षा कक्ष में चल रही परीक्षा को देखा। यहाँ से वह आर्य कन्या महाविद्यालय पहुंचे। द्वार पर पुलिस कर्मियों से केन्द्र की सुरक्षा के सम्बन्ध में वार्तालाप किया तथा केन्द्र के अंदर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। इसके उपरांत व आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। यहाँ से निकलकर वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे।

उन्होंने कक्ष निरीक्षण के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक से बात की। इसके उपरांत वह आरआर इंटर कॉलेज पहुंचे। यहाँ उन्होंने गहनता से सभी कक्षो को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को आयोग के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह सीएसएन पीजी कॉलेज गए। यहाँ उन्होंने कक्षों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र व्यवस्थापक से बातचीत की। सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा शुचितापूर्ण रही। परीक्षा में कुल 5664 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें से प्रथम पाली में कुल 2243 व दूसरी पाली में 2222 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story