TRENDING TAGS :
Hardoi News: इस वर्ष पुलिस की गोली से 14 बदमाश हुए शिकार, भेजे गए जेल, अपराधियों में हरदोई पुलिस का ख़ौफ़ व्याप्त
Hardoi News: हरदोई पुलिस द्वारा एनकाउंटर में कई अब बड़े से बड़े अपराधियों को लंगड़ा बनाकर जेल भेजने की कार्यवाही की है। आलम यह है कि हरदोई पुलिस का नाम आते ही जनपद के अपराधियों में भय की स्थिति देखने को मिल रही है।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश सरकार के अपराधियों को लेकर सख़्ती के निर्देश का पालन हरदोई पुलिस बखूबी कर रही है। हरदोई पुलिस अब एनकाउंटर पुलिस बन चुकी है। हरदोई पुलिस द्वारा एनकाउंटर में कई अब बड़े से बड़े अपराधियों को लंगड़ा बनाकर जेल भेजने की कार्यवाही की है। आलम यह है कि हरदोई पुलिस का नाम आते ही जनपद के अपराधियों में भय की स्थिति देखने को मिल रही है।
हरदोई में पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने चार्ज लेने के साथ ही अपने मंसूबों को स्पष्ट कर दिया था। पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने के बाद ही कई अपराधियों को लंगड़ा बनाकर जेल भेजा गया है। हरदोई की पुलिस एनकाउंटर पुलिस के रूप प्रसिद्ध हो गई है। हरदोई पुलिस ने अब तक कई एनकाउंटर में लगभग एक दर्जन के करीब अपराधियों को लंगड़ा बना दिया है। पुलिस की गोली का शिकार हुए अपराधी घायल होकर जेल पहुंचे हैं। पुलिस की गोली तब चली जब अपराधियों द्वारा पुलिस से भगाने के लिए उन पर फायर की गई।
हरदोई पुलिस के ऑपरेशन का जीता जागता सबूत यह है कि लगातार थानों व कोतवालियों में हिस्ट्रीशीटर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं और यह उपस्थिति लगभग प्रतिशत है। योगी सरकार बनने के बाद से प्रदेश में अपराधियों के हौसलों को पनपने नहीं दिया गया। एक के बाद एक बड़े से बड़े अपराधी को पुलिस ने डेर कर दिया है।
यह हुई कार्यवाही
हरदोई पुलिस द्वारा जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा खूब चल रहा है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की गोली का शिकार अब तक कई बड़े से बड़े अपराधी हो चुके हैं। वर्ष 2023 में पुलिस द्वारा 12 मुठभेड़ हुई है जिसमें 14 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऑपरेशन लंगड़ा को हालांकि पिछले वर्ष शुरू किया गया था लेकिन इस वर्ष पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों से अधिक हुई है।हरदोई में पचदेवरा क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त लाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस को चकमा देकर पुलिस की बंदूक लेकर भागने की कोशिश की और अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने मुठभेड़ में उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
चोरी से दहशत फैलाने वाले के खिलाफ चलाए गए पुलिस के विशेष अभियान में बिलग्राम काजीपुरा के कमरुल पुलिस मुठभेड़ में गोली का शिकार हुआ। पाली क्षेत्र के बारी निवासी रामजी मिश्रा का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाशों से भी पुलिस की हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों के पैर में गोली मार उन्हें गिरफ्तार किया। वर्ष 2023 में पुलिस द्वारा गैंगस्टर के 29 मामलों में 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि गैंगस्टर में 11 अपराधियों की 41 करोड़ 5 लाख 89 हज़ार की संपत्ति भी कुर्क की गई।
हरदोई पुलिस हुई हाईटेक
पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 661 पर गुंडा एक्ट 58 को जिला बदर किया गया। नए वर्ष पर उम्मीद है कि प्रदेश के साथ हरदोई पुलिस भी हाईटेक होगी। पुलिस को भी अन्य महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगे। हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे रिश्ते बने और जनता पूरे भरोसे के साथ थाने पहुंचे इस पर जोड़ दिया है।इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी वर्ष 2024 में पुलिस को काफी कुछ नया मिलेगा।