×

Hardoi News: 235 मीटर नाले के निर्माण को जिला पंचायत की ओर से मिली स्वीकृति, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी स्वाति जैन ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस नाले का निर्माण 15वें वित्त आयोग की मध्य की राशि को खर्च करके कराया जाएगा। नाले के निर्माण से कौशलपुरी, सुभाष नगर में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Pulkit Sharma
Published on: 30 Jan 2024 1:52 PM IST
Hardoi Construction of 235 meter drain
X

Hardoi Construction of 235 meter drain  (photo: social media )

Hardoi News: नए साल की शुरुआत होते ही जनपद में रुके विकास कार्य शुरू हो गए हैं। लगातार अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक कर प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे रहे हैं। इसी के साथ नए प्रस्तावों को भी बैठक में शामिल किया जा रहा है। क्षेत्र के सभासद हों या जिला पंचायत सदस्य सभी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सामने रखकर निस्तारण की मांग कर रहे हैं। हाल ही में शासन द्वारा हरदोई जनपद के पांच नगर पंचायत नगर पालिकाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की है। जहां सड़क और नाली निर्माण का कार्य कराया जाना है। ऐसे ही हरदोई में बीते कई वर्षों से लोगों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 235 मीटर लंबाई वाले नाले का निर्माण को स्वीकृति दे दी है। इस नाले के निर्माण से कई मोहल्लों के साथ शहर के नुमाइश मैदान में होने वाले जल भराव से भी लोगों को राहत मिल जाएगी। बारिश के दिनों में शहर का नुमाइश मैदान तालाब में तब्दील हो जाता है। ऐसे में लोगों को महामारी का खतरा सताने लगता है।

इन मोहल्लों के लोगों को मिलेगी राहत

शहर में जल निकासी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। थोड़ी सी ही बारिश में शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से शहर वासियों को राहत दिलाने के लिए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 235 मीटर लंबे नाले के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। यह निर्माण 11.4 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। जिला पंचायत द्वारा नुमाइश मैदान में दक्षिणी ओर पर नाले के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। इस नाले के निर्माण के बाद मोहल्ला बोर्डिंग हाउस के साथ नुमाइश मैदान और अन्य कई मोहल्ले में होने वाले जल भराव से लोगों को राहत मिलेगी। जिला पंचायत की ओर से नाले के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर को पूरा कर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी स्वाति जैन ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस नाले का निर्माण 15वें वित्त आयोग की मध्य की राशि को खर्च करके कराया जाएगा। नाले के निर्माण से कौशलपुरी, सुभाष नगर में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story