TRENDING TAGS :
Hardoi News: रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आए पांच लोग, दो महिलाओं की मौत, 3 यात्री घायल
Hardoi News: जीआरपी ने मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं घायल तीनों पुरुषों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया है।
Hardoi News: हरदोई में रेल यात्रियों की जरा सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा घटित हो गया। रेल लाइन को पार करते समय दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी लगते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि मृतक महिलाओं के शव को राजकीय रेलवे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मंगलवार यानि आज सुबह हुए हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल लगातार रेल यात्रियों को रेलवे ट्रैक को पार ना करने को लेकर जागरूक करता रहता है। समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया जाता है लेकिन रेल यात्रियों पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का कोई भी असर देखने को नहीं मिलता है।
सीतापुर जाने के लिए पकड़नी थी ट्रेन
हरदोई जनपद के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बाद ही दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन पकड़ने जा रही दो महिलाएं हरदोई की ओर से आ रही रनथ्रू ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और घायलों को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, मृतक दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि दो पुरुष दो महिलाएं सीतापुर जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए रेल ट्रैक को पार कर रही थी, तभी हरदोई की ओर से तेज गति से आ रही रनथ्रू ट्रेन की चपेट में आ गई। मृतक महिलाएं सीतापुर जनपद के खैराबाद के रहने वाली अनीता पत्नी अनिल कुमार उम्र लगभग 43 वर्ष, सीतापुर जनपद औरंगाबाद थाना नैमिष निवासी रोशनी पत्नी मुन्नालाल उम्र लगभग 35 वर्ष की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शकील पुत्र रहमत निवासी थाना नमीस औरंगाबाद जनपद सीतापुर और प्रमोद पुत्र मूलचंद निवासी खैराबाद जनपद सीतापुर ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं।