×

Hardoi News: 120 सेकंड में 120 जूते मारने वाला सिपाही निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर चौराहे के पास कोल्ड ड्रिंक को लेकर दुकानदार से हुए विवाद के बाद दुकानदार और उसके पुत्रों ने युवक को जमकर पीटा और उसके बाद पीआरबी को सूचना दे दी।

Pulkit Sharma
Published on: 23 July 2023 6:37 PM IST (Updated on: 23 July 2023 7:08 PM IST)
Hardoi News: 120 सेकंड में 120 जूते मारने वाला सिपाही निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल
X

Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर चौराहे के पास कोल्ड ड्रिंक को लेकर दुकानदार से हुए विवाद के बाद दुकानदार और उसके पुत्रों ने युवक को जमकर पीटा और उसके बाद पीआरबी को सूचना दे दी। पीआरबी का एक सिपाही बिना वर्दी में आया और उसने युवक को जूतों से जमकर पीटा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीआरबी सिपाही द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आव देखा न ताव,सिपाही ने कर दी पिटाई

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी अमरीश कुमार नशे की हालत में बासित नगर चौराहा स्थित राजेश कुमार की दुकान पर कोल्ड्रिंक लेने गया था। बकौल अमरीश उसने कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद ₹200 दुकानदार को दिए लेकिन दुकानदार ने यह कहा कि उसने पैसे नहीं दिए हैं। इसी पर दोनों के बीच विवाद हुआ। बस इसी बात से नाराज होकर दुकानदार राजेश उसके पुत्र आशीष तथा दो अन्य पुत्रों ने मिलकर डंडों से अमरीश कुमार को पीटना प्रारंभ कर दिया। जिससे उसे काफी चोटें आईं। दुकानदार ने इसके बाद पीआरबी को सूचना कर दी। सूचना पाकर पीआरबी का एक सिपाही सादी वर्दी में बाइक से आया और आते ही अंबरीश कुमार पर जूता निकालकर हमला कर दिया।

चप्पल से मार रहा था पीआरबी का सिपाही

वायरल वीडियो में पीआरबी सिपाही अमरीश के मुंह पर लगातार जूता मार रहा है जिसके उसकी आंख और नाक पर काफी चोटें लगी। नाक से काफी खून बहा। तकरीबन पांच मिनट तक लगातार पीआरबी सिपाही अमरीश पर जूता चलाता रहा और भीड़ तमाशबीन बनी रही। अमरीश के परिजनों को सूचना मिली तो उसके चाचा श्याम बहादुर, पत्नी संतोष कुमार तथा अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अमरीश को आनन-फानन में शाहजहांपुर ले गए और सिटी स्क्रीन करवाया। घायल अंबरीश के नाक से लगातार खून बह रहा है। आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं। पूरे शरीर पर चोटों के भयंकर निशान बने हुए हैं, उसका इलाज चल रहा है।

सिपाही ने आते ही बोल दिया था हमला

पीआरबी सिपाही का कहना है कि उसके ऊपर अमरीश द्वारा हमला किया गया जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की पीआरबी सिपाही ने आते-आते अमरीश कुमार पर जूतों से हमला किया क्योंकि सिपाही सादी वर्दी में है इसलिए अंत में एक बार अंबरीश ने भी नशे की हालत में हाथ चलाने का प्रयास किया परंतु सिपाही को लगा नहीं।

क्या बोले एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के बेहटा चौराहे के पास का है। जहां पर एक कांस्टेबल सीआरवी 3257 पर तैनात है जो सादे वस्त्रों में मजार सामान लेने गए थे वहां पर उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति नशे में कुछ लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। आरक्षी द्वारा टोकने पर उनके साथ भी अभद्रता की गई। इसमें आरक्षी द्वारा अभद्रता कर रहे युवक के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story