×

Hardoi: मेडिकल कॉलेज में लगे एसी कूलर बने सफ़ेद हाथी, गर्मी की तपिश झेल रहे मरीज़

Hardoi: मेडिकल कॉलेज में कुछ तो सुविधाएं हैं ही नहीं जबकि जो सुविधाएं हैं वह मरीज को मिल ही नहीं रही हैं। हरदोई का मेडिकल कॉलेज अवस्थाओं के चलते लगातार सुर्खियों में है।

Pulkit Sharma
Published on: 15 April 2024 3:49 PM IST
hardoi news
X

हरदोई मेडिकल कॉलेज में लगे एसी कूलर बने सफ़ेद हाथी (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले का मेडिकल कॉलेज चर्चाओं में लगातार बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली ज्यादातर सुविधा मरीजों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही हैं। यहां मरीजों के नाम पर सुविधा तो उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन उन सुविधा का लाभ मरीज नहीं ले पा रहे हैं। हरदोई मेडिकल कॉलेज में कुछ तो सुविधाएं हैं ही नहीं जबकि जो सुविधाएं हैं वह मरीज को मिल ही नहीं रही हैं। हरदोई का मेडिकल कॉलेज अवस्थाओं के चलते लगातार सुर्खियों में है।

हरदोई के मेडिकल कॉलेज में बर्न वार्ड नहीं है। जबकि एक्स-रे मशीन तो लगी है लेकिन एक्स-रे नहीं हो पता ऐसे ही तमाम अन्य संसाधन हैं जो लगे तो है लेकिन मरीज उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे ही मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष में एसी और कूलर तो लगे हैं लेकिन मरीज उनका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। हरदोई में तापमान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को तपिश का सामना करना पड़ रहा है।

तापमान पहुँचा 40 के आसपास

हरदोई के मेडिकल कॉलेज में बना इमरजेंसी कक्ष तीन भागों में बंटा हुआ है। रेड, येलो और ग्रीन। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष में बेड की उपलब्धता काफी कम है। यहां मरीज सिफारिश से भर्ती हो पा रहे हैं वही इमरजेंसी वार्ड में लगे एसी और कूलर सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में लगे एसी कूलर अब तक विभाग द्वारा चालू नहीं किए गए हैं। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज पंखों के सहारे अपना समय काट रहे हैं। पंखे से निकलने वाली गर्म हवाओं से मरीज और उनके तीमारदार दोनों ही परेशान है।

मरीज के तिमादारों ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में एसी और कूलर दोनों लगे हैं लेकिन चलता कुछ भी नहीं है जबकि वार्ड में लगे पंखे कछुआ गति से चलते हैं।ऐसे में मरीजों तक उनकी हवा भी नहीं पहुंचती है। ऐसे में सवाल उठता है कि स्वास्थ्य विभाग इन सब सुविधाओं को नजर अंदाज क्यों कर रहा है जबकि मरीज को बेहतर उपचार के साथ मरीजों की बेहतर देखभाल का भी दवा लगातार विभाग के अधिकारी करते आ रहे हैं।

जनपद का तापमान दिन पर दिन बढ़ रहा है।जनपद में 40 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया जा रहा है। इमरजेंसी कक्ष में बना ग्रीन जोन वार्ड टीन शेड में बना हुआ है जो तेज धूप में आग उगल रहा है। टीन के नीचे बैठे मरीज को बेहद तपिश का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर्य देश दीपक तिवारी ने बताया कि एसी और कूलर की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है अगर दोनों ही नहीं चलाई जा रहे हैं तो वार्ड के कर्मचारियों से कहकर इसको शीघ्र ही चालू कराया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story