×

ऑनलाइन गेमिंग की लतः रची ख़ुद के अपहरण की साज़िश, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा

Hardoi: ऑनलाइन गेमिंग एप के चलते एक नीट की कोचिंग करने वाले छात्र ने अपनी ही अपहरण की साजिश अपने दोस्तों के साथ मिलकर रच डाली। हालांकि पुलिस द्वारा अपहरण की सूचना के 24 घंटे के भीतर छात्र को बरामद कर लिया।

Pulkit Sharma
Published on: 9 April 2024 3:44 PM IST (Updated on: 9 April 2024 4:25 PM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: जिले में सट्टे की लत में युवा काफी हद तक संलिप्त हो चुका है। बेरोजगारी का आलम कहें या सट्टे की लत युवाओं को और कुछ नज़र ही नहीं आ रहा है। एक ओर जहां पुलिस जनपद में चल रहे अवैध सट्टों पर लगाम लगा रही है वहीं ऑनलाइन सट्टा आजकल सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में हरदोई के एक शख्स द्वारा ऑनलाइन गेमिंग एप पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जीती इसके बाद हरदोई में भारी संख्या में युवा ऑनलाइन गेमिंग पर अपना भाग्य आजमाने लगे। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है जब युवा ऑनलाइन गेमिंग पर अपना भाग्य आजमा रहे हो।

देश में आईपीएल का माहौल छाया हुआ है ऐसे में युवा ऑनलाइन गेमिंग एप पर अपनी टीम बनाकर उस पर धन राशि लगा रहे हैं। इसी ऑनलाइन गेमिंग एप के चलते एक नीट की कोचिंग करने वाले छात्र ने अपनी ही अपहरण की साजिश अपने दोस्तों के साथ मिलकर रच डाली। हालांकि पुलिस द्वारा अपहरण की सूचना के 24 घंटे के भीतर छात्र को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पहले तो अपहरण हुए छात्र ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की कढ़ाई के आगे छात्र की चालाकी काम नहीं आई और पूरी कहानी सामने आ गई।

हरदोई पुलिस ने अपहरण की साज़िश रचने के आरोप में दोस्तों को किया गिरफ़्तार

हरदोई के शाहाबाद कस्बे के रहने वाला एक छात्र आरिश प्रतिदिन शाहजहांपुर जाकर नीट की कोचिंग करता था। आरिश रविवार को भी नीट की कोचिंग को लेकर शाहजहांपुर गया इसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा कई बार आरिश को फोन मिलाया गया लेकिन उसका फोन नहीं मिला। काफी देर तक फोन मिलाने के बाद फोन ऑन हुआ और फोन पर आरिश के परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगी गई। अपहरण की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अपहरण की सूचना शाहाबाद और शाहजहांपुर पुलिस को दी। शाहजहांपुर पुलिस द्वारा अपहरण की जानकारी लगते ही एसओजी की टीम को खुलासे के लिए लगा दिया गया।

एसओजी की टीम द्वारा अपहरण हुए छात्र को बरेली के निकट एक ढाबे से बरामद किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अपहरण हुए छात्र ने बरेली के निकट एक ढाबे से फोन करके पुलिस को जानकारी दी थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची द्वारा अपहरण हुए छात्र को लेकर शाहजहांपुर पहुंची। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में छात्र आरिश ने बताया कि उसका अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने उसे खेत में रखा था। आरिश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खेत में एक स्थान भी दिखाया लेकिन अपहरण की कहानी हरदोई पुलिस और शाहजहांपुर पुलिस दोनों के गले नहीं उतर रही थी।

पुलिस द्वारा आरिश से जब सख़्ती से पूछताछ की तब आरिश ने पूरे मामले में चौंकाने वाली जानकारी दी।आरिश ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग एप में काफी रुपए हर गया था। उस रुपए को पूरा करने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण के साजिश रची थी। इसके बाद पुलिस ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर मोहल्ला निवासी आरिश को गिरफ्तार कर लिया। शाहजहांपुर पुलिस की सूचना पर हरदोई पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए आरिश के साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी कहानी ऑनलाइन गेमिंग एप में रुपए हारने को लेकर रची गई थी। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं। ऐसे में सरकार को ऑनलाइन गेमिंग एप पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिससे कि देश का एक युवा किसी बड़ी साजिश का शिकार ना हो जाए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story