×

Hardoi News: जनपद में अगनबाड़ी केंद्र बनेंगे अत्याधुनिक, छात्र छात्राओं को मिलेगा स्वच्छ पानी, लगेगी एलईडी

Hardoi News: स्कूल में छात्र-छात्राओं की रुचि बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग भी किये जा रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल पहुंचकर शिक्षा प्राप्त कर सकें।

Pulkit Sharma
Published on: 5 Dec 2024 5:27 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

  Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News; हरदोई में लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। स्कूल में छात्र-छात्राओं की रुचि बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग भी किये जा रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल पहुंचकर शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रदेश में एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब छात्र छात्राओं को एलइडी टीवी स्क्रीन पर स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ ही कार्टून दिखाकर ज्ञान अर्जित कराया जाएगा।

साथी छात्र छात्राओं को पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध होगा उसको लेकर अब विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। जनपद में 20 बाल विकास परियोजना के 3930 केंद्र में से 553 केंद्र इस योजना के अंतर्गत खरे उतरे हैं जल्द ही इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर एलइडी टीवी स्क्रीन और आरओ की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। एलइडी टीवी पर छात्र-छात्राएं कार्टून कहानी कविताएं व सामाजिक ज्ञान के वीडियो देख सकेंगे।

वाटर हार्वेस्टिंग की भी की जाएगी व्यस्था

स्वच्छ जल को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है।जनपद के चयनित 553 बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चयन हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरओ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।आरओ के पानी के साथ ही जल संरक्षण को लेकर भी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य किया जाएगा। इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित कराया जाएगा।आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में भूमि होने पर पोषण वाटिका को भी बनाने का कार्य किया जाएगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभागीय निदेशक संदीप कौर की ओर से जारी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम बनाए जाने के लिए मानक भी तय कर दिए गए हैं बताया कि सक्षम केंद्र बनाए जाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन और बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है साथी ही इसकी जलापूर्तीय व शौचालय की व्यवस्था भी होनी चाहिए।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story