×

Hardoi: कब होगा बार एसोसिएशन का चुनाव, ये अधिवक्ता मतदान से रह जायेंगे वंचित

Hardoi: जिले में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है। चुनाव की सुगबुगाहट न्यायालय परिसर में देखने को मिलने लगी हैं। अधिवक्ता संघ ने बैठक कर चुनाव की घोषणा भी कर दी है।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Dec 2023 1:04 PM IST
hardoi news
X

हरदोई बार एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है। चुनाव की सुगबुगाहट न्यायालय परिसर में देखने को मिलने लगी हैं। अधिवक्ता संघ ने बैठक कर चुनाव की घोषणा भी कर दी है जिसके बाद से प्रत्याशियों को लेकर अधिवक्ताओं के बीच विचार विमर्श चलने लगा है। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इन सबके बीच अधिवक्ता संघ ने बकाया सदस्यता शुल्क को जमा करने का एक और मौका अधिवक्ताओं को देने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ की ओर से 21 दिसंबर को बार एसोसिएशन का चुनाव जबकि मतगणना 22 दिसंबर को कराने का निर्णय दिया है। कई अधिवक्ताओं का सदस्यता शुल्क अभी बकाया है ऐसे में बिना सदस्यता शुल्क जमा किए हुए अधिवक्ता बार एसोसिएशन का चुनाव में न ही उम्मीदवार बन सकेंगे और न ही मतदान कर सकेंगे।

यह तारीख़ें हुई जारी

अधिवक्ता संघ की ओर से बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया हैं। बार एसोसिएशन के महामंत्री आदर्श पांडे ने बताया कि 7 दिसंबर तक अधिवक्ताओं का बकाया शुल्क जमा किया जाएगा, 11 दिसंबर को बार एसोसिएशन के मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, 12 दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्तियां दी जा सकेंगे, 14 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, 15 दिसंबर को बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, 16 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और वापसी होगी, बार एसोसिएशन का चुनाव 21 दिसंबर को संपन्न कराया जाएगा, 22 दिसंबर को बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story