×

Hardoi News: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्र छात्राओं ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Hardoi News: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृपालु साधक डॉ राजेंद्र दत्त मिश्रा पहुंचे थे।

Pulkit Sharma
Published on: 21 Dec 2024 5:19 PM IST (Updated on: 21 Dec 2024 5:56 PM IST)
Hardoi News ( Pic-- Newstrack)
X

Hardoi News ( Pic-- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव जैव हार्मोनी की थीम पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृपालु साधक डॉ राजेंद्र दत्त मिश्रा पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व स्कूल प्रबंधन और विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर नृत्य और नाट्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े छात्र और छात्राओं ने बेहद मनमोहक नृत्य और नाट्य प्रस्तुत किया।


छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को देख हर कोई दंग रह गया।छात्र-छात्राओं ने नाट्य के माध्यम से वर्षों से महिलाओ के हो रहे उत्पीड़न को दर्शाया जिसमें द्रोपदी चीर हरण जैसे मनमोहन कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख तालिया की गड़ाहट से स्कूल परिसर गूंज उठा। छात्र-छात्राओं ने दिव्यांगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए भी एक नाट्य प्रस्तुत किया जिसमें दिव्यांगता होने के बाद भी किस तरह देश के युवाओं ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का कार्य पैराओलंपिक में किया है उसको लेकर एक बेहद सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया।सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव की अभिभावकों से लेकर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने जमकर प्रशंसा की और स्कूल प्रशासन के इस आयोजन की जमकर सराहना करते हुए स्कूल प्रशासन को सफल आयोजन करने पर बधाई दी।


मंच पर आयोजित हुए नाट्य कार्यक्रमों में मोहा मन

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने कौशल और पराक्रम को दर्शाते हुए तो ताइक्वांडो का भी प्रदर्शन मंच पर किया। इस प्रदर्शन में छात्रों के साथ छात्राएं भी कम से कदम मिलाकर प्रदर्शन करती हुई नजर आई। आज के समय में महिलाओं को आत्मरक्षा करना जरूर आना चाहिए ऐसे में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट में रितेश विश्वकर्मा कक्षा 10 आरव गौतम कक्षा 9 अथर्व शुक्ला कक्षा 11 जैस्मिन वर्मा कक्षा 10 में भव्य प्रस्तुति दी। बड़े छात्राओं के अतिरिक्त नन्हे मुन्ने बच्चों ने राइस विद मोरल स्टोरी को प्रस्तुत किया जिसमें वेदांत श्रीवास्तव प्री नर्सरी मनुष्य रस्तोगी कक्षा एक ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समाज में महिलाओं को लेकर चली आ रही कुर्तियां पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने युगों-युगों की कहानी का नाट्य प्रस्तुत किया जिसमें एक तोता और तोती के बीच महिलाओं पर हुए अत्याचार को दर्शाया गया।


सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के छात्राओं ने फाइव एलिमेंट्स पावर मोगा मास्टर आर्ट तथा पैरामिड पैराओलंपिक को लेकर मनमोहन नाट्य प्रस्तुत किया।छात्र छात्राओं के हुनर कौशल को देख हर कोई दंग रह गया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने सूफी नृत्य से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।हाल ही में जनपद में आयोजित हुई स्कूल क्रीडा में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल को प्रथम स्थान दिलाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के वार्षिक उत्सव को लेकर अपर जिला अधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी नए स्कूल के प्रयासों की जमकर सरहाना करते हुए छात्र छात्राओं का जमकर उत्साह वर्धन किया और विद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कृपालु साधक डॉ राजेंद्र दत्त मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी संस्था अपने सहयोगियों के बिना तरक्की नहीं कर सकती है। विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और आपसी सहयोग को भी शिक्षा दी जाती है। कृपालु साधक ने कहा कि धन कमाना ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं होता है। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कार्यक्रम के वार्षिक उत्सव में स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राकेश पाल ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story