TRENDING TAGS :
Hardoi News: आईसीएससी बोर्ड में बाल विद्या भवन के बच्चों ने बढ़ाया जनपद का मान, जाने किसको कितने मिले अंक
Hardoi News: बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल ने जनपद में लहराया सफलता का परचम।
Hardoi News: जरुरी नहीं रोशनी चरागों से ही हो शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं, इन पंक्तियों को चरित्रार्थ करते हुए आई. सी. एस. सी. कक्षा 10 एवं आई एस सी कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बाल विद्या भवन पब्लिक बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्रों ने जिले में परचम लहराया है।
Also Read
स्कूल की प्रबंधक ने विद्यार्थियों को दी बधाई
प्रबन्ध निदेशिका कीर्ति सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि आप सभी बच्चों ने पूर्व कई वर्षों से चली आ रही परम्परा को पुनः सिद्ध कर दिया है। हमे गर्व है कि मेरे विदयालय के बच्चे जिले मे विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह ने कहा कि इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई तथा इसका श्रेय आप सभी छात्रों का अथक परिश्रम विद्यालय का उत्कृष्ट वातावरण, उत्कृष्ठ शिक्षकों एवं अभिवावकों को जाता है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शिवशंकर पाण्डेय ने भी बधाई दी। विद्यालय के एकेडमिक हेड अश्वनी दीक्षित, शोभित वाजपेई, जीशान अंसारी, दिलीप सिंह, अरुणेश मिश्र, गौरव सिंह शोभित कुमार, अल्पना वर्मा, अनूप सिंह, शशांक गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
इनको मिले इतने अंक-
कक्षा 10 विज्ञान वर्ग में
अमन कुमार- 98.2 प्रतिशत
जान्हवी सिंह- 96.2 प्रतिशत
मोहम्मद अनस- 93.4 प्रतिशत
कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में
शिल्पा श्री- 91.5 प्रतिशत
अम्बुज सिंह- 83.75 प्रतिशत
कक्षा 12 कामर्स वर्ग में-
हिफ्जा मालिक - 88 प्रतिशत
कोमल गौतम - 83.75 प्रतिशत
आयुष तोमर- 76 प्रतिशत