TRENDING TAGS :
Hardoi News: पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ़्तार
जिले में कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।
Hardoi News: असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण व प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जिले में कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने कुल 10 तमंचे, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
बाग के किनारे झोपड़ी में बना रहे थे अवैध शस्त्र
कोतवाली शहर पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर कसरावां मोड के निकट संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कसरावां जाने वाले मार्ग के निकट आम के बाग के किनारे बनी झोपड़ी में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे है। सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस, स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीम तत्काल ग्राम कसरावां जाने वाले मार्ग पर आम के बाग के निकट पहुंची। जहां दो व्यक्ति झोपडी में बैठकर अवैध शस्त्रों को बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये झोपडी की चारो ओर से घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकडे गये दोनों व्यक्तियों के नाम जगदीश पुत्र सरजू पासी निवासी ग्राम मोहकमपुरवा थाना टड़ियावां, हरदोई और शिशुपाल पुत्र मूलचन्द्र पासी निवासी ग्राम गुलरीपुरवा थाना टड़ियावां, हरदोई है।
भारी मात्रा में मिले शस्त्र, जीवन व्यापन के लिए करते थे यह काम
पुलिस ने मौके से 08 अदद तमंचे 12 बोर, 02 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, व भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली शहर पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तों से बरामद अवैध शस्त्र व उपकरणों के संबंध में कडाई से पूछताछ कर रही है।