TRENDING TAGS :
Hardoi News: 88 लाख से दुरुस्त होंगे ब्लैक स्पॉट, हादसों का बन रहे हैं कारण
Hardoi News: विभाग द्वारा चयनित हुए ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त कराकर लोगों को हादसों से बचाने की एक बड़ी क़वायद की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने में लगभग 88 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान बताया है।
Hardoi News: जनपद में हादसों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, हादसों का कारण कई स्थान पर ब्लैक स्पॉट भी है, जिसके चलते प्रतिदिन सड़क हादसे घटित हो रहे हैं।सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा लगातार प्रयास भी किया जा रहे हैं। लेकिन, फिर भी हादसों में कमी नहीं आ रही है। अतरौली में लगभग आधा दर्जन ब्लैक पॉइंट है, जहां आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं। इन हादसो में कई लोगों की मौत हो जाती है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। हादसो को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट के सर्वे भी कराए गए थे। टीम द्वारा सर्वे को पूरा करके लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है।
विभाग द्वारा चयनित हुए ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त कराकर लोगों को हादसों से बचाने की एक बड़ी क़वायद की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने में लगभग 88 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान बताया है। शासन को इस बाबत प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेज दिया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही जनपद के चयनित हुए ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पहले चार ब्लैक स्पॉट होंगे दुरुस्त
लोक निर्माण विभाग द्वारा सुधारे जाने वाले ब्लैक स्पॉट में सबसे पहले फर्रुखाबाद मार्ग पर सवायजपुर से रूपापुर के बीच तीन व हरपालपुर तिराहा के पास चयनित ब्लैक स्पॉट को सुधारने का कार्य किया जाएगा। यह वह स्थान है जहां बीते कुछ महीनो में ज्यादा हादसे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए सड़क चौड़ी करने के साथ ही अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा जा चुका है। पहले चरण में कराए जाने वाले कार्य में खतौली पुलिया के पास ,खमरिया पुलिया के पास, रूपापुर के पास व हरपालपुर तिराहे के पास काम कराया जाएगा। इन स्थानों पर तीव्र मोड को सीधा करने के साथ ही मार्ग को चौड़ा व पटरी को दुरुस्त कराया जाएगा।
इन स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएंगे साथ स्पीड ब्रेकर को भी बनवाया जाएगा। इन कार्यों पर लगभग 88 लाख रुपए खर्च आने का अनुमान विभाग द्वारा जताया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सभी कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शासन से ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने की स्वीकृति भी मिल सकती है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार ने कहा कि हादसों पर अंकुश लगे इसके लिए ब्लैक स्पॉट्स पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। फिलहाल चार ब्लैक स्पॉट पर काम करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृत होते ही कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।