×

Hardoi News: नेत्रहीन बच्चों ने रेडियो जागो के स्टूडियो का किया भ्रमण, प्रतिभा देख अचंभित हुए लोग

Hardoi News: लखनऊ से हरदोई पहुंचे नेत्रहीन बच्चों ने हरदोई के सामुदायिक रेडियो 90.4 के स्टूडियो का भ्रमण किया व रेडियो से संबंधित जानकारी बारीकी से प्राप्त की। बच्चों ने रेडियो संचालन के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Jan 2024 1:42 PM IST
hardoi news
X

नेत्रहीन बच्चों ने रेडियो जागो के स्टूडियो का किया भ्रमण (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: लखनऊ से हरदोई पहुंचे नेत्रहीन बच्चों ने हरदोई के सामुदायिक रेडियो 90.4 के स्टूडियो का भ्रमण किया व रेडियो से संबंधित जानकारी बारीकी से प्राप्त की। बच्चों ने रेडियो संचालन के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान रेडियो जागो के संचालक व समाजसेवी अभय शंकर गौड़ ने नेत्रहीन बच्चों को रेडियो को लेकर बारीकी से जानकारी दी। अभय शंकर गौड़ ने बच्चों को बताया कि कैसे रेडियो में खबर को प्रसारित किया जाता है।

अत्याधुनिक मशीनों द्वारा रेडियो पर खबर भजन व संगीत को चलाया जाता है।बच्चों ने अपने हाथों से रेडियो को संचालित करने वाली मशीनों को संचालित किया।इस दौरान नेत्रहीन बच्चों काफी खुश नजर आए। सामुदायिक रेडियो के भ्रमण के दौरान बच्चों ने रेडियो जागो 90.4 में कई प्रस्तुतियां भी दी। नेत्रहीन बच्चों की प्रस्तुतियां देख हर कोई दंग रह गया। बच्चों ने यहां आल्हा के साथ भजन आदि भी गाये जिसका प्रसारण रेडियो जागो पर किया गया।

अभय शंकर गौड़ ने बच्चो को कंबल देकर किया सम्मानित

शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष व रेडियो जागो के संचालक अभय शंकर गौड़ ने नेत्रहीन बच्चों को खाने-पीने की वस्तुएं भी दी। इसके साथ ही बच्चों को कंबल व रुपए देकर सम्मानित करने का काम किया। शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ द्वारा नेत्रहीन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए आल्हा व भजन की जमकर सरहाना कि व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। नेत्रहीन बच्चों ने उपहार में मिले रुपए व कंबल को पाकर काफी प्रसन्न नजर आए। नेत्रहीन बच्चों ने अभय शंकर गौड़ को लेकर आल्हा गाकर एक शानदार प्रस्तुति दी। नेत्रहीन बच्चों गायन के साथ वादन में भी काफी पारंगत थे। बच्चों ने ढोलक हारमोनियम जैसे वादक को बजाकर अपने अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित किया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story