×

Hardoi News: तीन दिन बाद मिला लापता फार्मासिस्ट का शव, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Hardoi News: पुलिस की पूछताछ में विशाल उर्फ भाई जी ने बताया कि विनोद कश्यप का शव सुल्तानपुर गांव के करीब उजाला पीर के पास नहर के किनारे ज्वाला प्रसाद के यूकेलिप्टस के बाग में पड़ा है।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Nov 2024 9:10 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में तीन दिन बाद फार्मासिस्ट का शव यूकेलिप्टस के बाग में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 3 दिन पूर्व फार्मासिस्ट के लापता होने और अपहरण की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी कि तभी एक मैसेज ने पुलिस को चौंका दिया। मैसेज में फार्मासिस्ट के अपहरण की बात कही गई थी और फिरौती की मांग की गई थी।

फार्मासिस्ट क्लीनिक जाने के लिए घर से निकला था कि तभी कुछ लोगों द्वारा फार्मासिस्ट का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए युवकों ने हत्या के पीछे का कारण पुलिस को बता दिया है। घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

तीन लाख की मांगी गई थी फिरौती

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गुलबह मजरा अटवा निवासी विनोद कुमार पुत्र रामबाबू घर से क्लीनिक के लिए निकला था इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा विनोद की काफी खोजबीन की गई लेकिन विनोद का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। विनोद के भाई विनय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसका भाई विनोद पेशे से फार्मासिस्ट है और उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद में हरदोई बॉर्डर पर निजी क्लीनिक संचालित करता है। विनय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि चार लोगों द्वारा विनय को गोली मार दी है। इस सूचना पर विनय द्वारा यूपी 112 को जानकारी दी गई।

पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी थी कि तभी दोबारा विनय के मोबाइल पर विनोद के मोबाइल फोन से अलग-अलग तीन मैसेज आए जिसमें लिखा था कि उसके गांव की एक लड़की के भाई ने उसे ₹300000 देने को कहा है, वह चंडीगढ़ का शूटर है लेकिन अब वह पेमेंट देने से मुकर गया। उसके भाई का शव रखा है ₹300000 दो और शव ले जाओ। दूसरे मैसेज में लिखा कि पैसे का जुगाड़ हो गया एड्रेस शाम को बताऊंगा अभी 2 घंटे का वक्त है उसे वापस भी जाना है। इस तरह का मैसेज पढ़ने के बाद विनोद के परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा जब मामले की जांच की गई और तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में विशाल उर्फ भाई जी ने बताया कि विनोद कश्यप का शव सुल्तानपुर गांव के करीब उजाला पीर के पास नहर के किनारे ज्वाला प्रसाद के यूकेलिप्टस के बाग में पड़ा है। पुलिस द्वारा इस सूचना पर मौके पर जाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है।

हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 17 तारीख की शाम को विनोद के परिजनों ने एक सूचना दी थी कि उनका भाई सुबह निकला है और अब तक नहीं आया है और उसके मोबाइल से मैसेज आए हैं। मैसेज के आधार पर मल्लावां थाना क्षेत्र के कुछ लोगों पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने इसके साथ घटना कारित की गई है। इस घटना का मल्लांवा पुलिस ने खुलासा किया है। इस प्रकरण में विनोद के दोस्त विशाल को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो विशाल ने बताया कि विनोद अंकित और विशाल के साथ 17 तारीख को था। तीनों लोग आपस में दोस्त थे। किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच कहा सुनी हुई उसके पश्चात विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनोद की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा विनोद के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने विनोद के मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त तमंचे को भी बरामद किया है। प्रकरण में अंकित और विशाल को गिरफ्तार किया गया है बाकी लोगों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story