×

Hardoi News: हरदोई में बड़ा हादसा, बोलेरो की हुई बस से भिड़ंत, पांच मरे और पांच घायल, बारात से लौट रहे थे लोग

Hardoi News: घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सभी की हालत गंभीर है। ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

Pulkit Sharma
Published on: 25 Nov 2024 8:33 AM IST (Updated on: 25 Nov 2024 9:03 AM IST)
Hardoi News: हरदोई में बड़ा हादसा, बोलेरो की हुई बस से भिड़ंत, पांच मरे और पांच घायल, बारात से लौट रहे थे लोग
X

बोलेरो की हुई बस से भिड़ंत  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई जिले के मल्लावां में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास बोलेरो बस की भिड़न्त में बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हैं। घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सभी की हालत गंभीर है। ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हरदोई में एक बार फिर कटरा बिल्हौर राजमार्ग हादसे का कारण बन गया। कटरा बिल्हौर राज्य मार्ग पर बोलोरो की बस से भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। शादी से लौट रही बोलेरो बघौली की ओर से बारात लेकर जा रही प्राइवेट बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं निजी बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है।

कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग पर लगातार हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।हाल ही में इसी राज्यमार्ग पर हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी। आए दिन कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग पर सड़क हादसों में मरने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग को लेकर जिम्मेदार और जिला प्रशासन कोई भी कार्य योजना तैयार नहीं कर रहे हैं।

9 लोग बोलेरो में थे सवार

हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा बिल्हौर राज्य मार्ग पर यह हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार कानपुर से शादी से लोग लौट रहे थे कि तभी अचानक आमने-सामने बस और बोलेरो में भिड़ंत हो गई।हादसे का कारण कोहरा या फिर ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव सेउड़ई से जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव गबड़हा संतोष पैलेस बारात गई थी। बारात संपन्न होने के बाद सेवड़ही गांव निवासी सीमा पत्नी दयाराम, प्रतिमा पत्नी पुष्पेंद्र,प्रतिभा पत्नी रोहित, व गौरीनगर कुरसठ निवासी शुभम पुत्र जसवंत, रामलली पत्नी अनिल खेरवा मल्लावां, रोहित, सौर्य, अजिग, विमला बोलेरो पर सवार होकर घर वापस घर आ रही की तभी सोमवार की सुबह 3:30 बजे बारात लेकर बांगरमऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने गौरी चौराहे के निकट बोलेरो में टक्कर मार दी जिसमें सीमा, प्रतिभा, शुभम, रामलली, प्रतिभा की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास एक बोलेरो जो की कानपुर से शादी समारोह से वापस लौट रही थी अनियंत्रित होकर एक बस जो कि बघौली से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी में दुखद टक्कर हो गई।हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोगों गंभीर रूप से घायल है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story