×

Hardoi News: ब्राह्मण महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान को लेकर फूंका पुतला, गिरफ़्तारी की माँग

Hardoi News: ब्राह्मण महासभा मौर्य द्वारा ब्राह्मण व हिंदू धर्म को लेकर दिये गए बयान से नाराज है जिसके विरोध में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा शहर के एक चौराहे पर उनका पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की व उन पर कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग की।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Sept 2023 8:38 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News(Pic:Newstrack)

Hardoi News: हरदोई मे ब्राह्मण महासभा द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। ब्राह्मण महासभा मौर्य द्वारा ब्राह्मण व हिंदू धर्म को लेकर दिये गए बयान से नाराज है जिसके विरोध में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा शहर के एक चौराहे पर उनका पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की व उन पर कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग की। 19 सितंबर को हरदोई पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से हिंदू धर्म व ब्राह्मण विरोधी एक भाषण दिया था। मौर्य पहले भी हिंदू व ब्राह्मण को लेकर विवादित बयान देते आ रहे हैं।

ब्राह्मण महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य का फुंका पुतला

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित्र मानस पर भी सवाल उठाए थे जिसके बाद एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया था। 2024 का लोकसभा चुनाव है ऐसे में हिंदू धर्म व ब्राह्मणों को लेकर मौर्य द्वारा की जा रही बयान बाजी समाजवादी पार्टी के लिए घातक साबित हो सकती है। पहले बसपा फिर भाजपा का दामन छोड़ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत देख सपा में पहुंचे स्वामी को उसे समय बड़ा झटका लगा जब सपा को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बीच में काफी अटकलें भी सामने आई थी। मौर्य वापस भारतीय जनता पार्टी में जा सकते हैं लेकिन इस बार उनकी दाल बीजेपी में नहीं गली। जिसके बाद से लगातार वह हिंदू धर्म व ब्राह्मण को अपना निशाना बनाते आ रहे हैं। उनके बयानों से नाराज ब्राह्मण महासभा ने आज पुतला फुकर उनका विरोध जताया है व उनकी गिरफ्तारी की मांग भी सरकार से की है।

मुँह पर पोती जाएगी कालिख

हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को नीच,चोर बताते हुए ब्राह्मणों को लेकर भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। मौर्य के बयानों से नाराज अखिल भारतीय महासभा ने शहर के सिनेमा चौराहे पर मौर्य का पुतला फुका। ब्राह्मण महासभा के लोगों ने पुतले में उनका फोटो लगाकर जूते की माला पहनाई। जिला अध्यक्ष नीरज अवस्थी ने कहा कि मौर्य के हिंदू धर्म व ब्राह्मणों को लेकर बयान बाजी से हिंदू धर्म के लोगों व ब्राह्मणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नीरज अवस्थी ने कहा कि वह सनातन धर्म व ब्राह्मणों को लेकर अपनी बयान बाजी बंद करें नहीं तो उनके मुंह पर कालिख पोतने का काम किया जाएगा।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story