TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: बीएसए पर कार्य में बाधा डालने और अफवाह फैलाने का लगा आरोप, शासन तक पहुंचा मामला

Hardoi News: पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तबादला होने के बाद भी हरदोई छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 10 July 2024 5:37 PM IST (Updated on: 11 July 2024 1:46 PM IST)
BSA accused of obstructing work and spreading rumors, matter reached the government
X

बीएसए पर कार्य में बाधा डालने और अफवाह फैलाने का लगा आरोप, शासन तक पहुंचा मामला: Photo- Social Media

Hardoi News: लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कई तबादले हुए इन्हीं तबादलों में हरदोई जनपद में शिक्षा विभाग में भी तबादला हुआ। हरदोई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत विजय प्रताप सिंह का तबादला कर दिया गया उनके स्थान पर हरदोई का नया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति को बनाया गया। हरदोई जनपद अधिकारियों के लिए काफी शुभ है। पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तबादला होने के बाद भी हरदोई छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। तबादला होने के बाद से दोनों अधिकारियों के बीच खींचतान सबके सामने आई और प्रशासनिक चर्चा का विषय भी बनी। तीन जुलाई को नई बीएसए रतन कीर्ति ने पदभार ग्रहण किया लेकिन न ही नई बीएसए को सीयूजी नंबर मिला और ना ही अब तक आवास मिल पाया है।

बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित- रतन कीर्ति

3 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद से पूर्व बीएसए विजय प्रताप सिंह और नई बीएसए रतन कीर्ति के बीच आपसी तनातनी देखने को मिल रही है। बीएसए विजय प्रताप सिंह के तबादले के बाद जनपद में एक बार चर्चा जोरों से हुई कि बीएसए विजय प्रताप सिंह ने अपना तबादला रुकवा लिया है और वही अब हरदोई के बीएसए बने रहेंगे।हालाँकि इस बाबत कोई भी शासनादेश जारी नहीं हुआ जबकि नई बीएसए रतन कीर्ति ने 3 जुलाई को पदभार ग्रहण किया और लगातार स्कूलों का निरीक्षण भी कर रही हैं।




इन सबके बीच रतन कीर्ति ने एक पत्र जारी कर तत्कालीन बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रतन कीर्ति ने कहा कि 3 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह का रवैया उनके प्रति सहयोगात्मक नहीं रहा।उनके द्वारा लगातार झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है कि वह पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई के पद पर आसीन होने वाले हैं साथ ही उनके द्वारा सीयूजी नंबर, विभागीय गाड़ी व विभागीय आवास अब तक उनको नहीं दिया गया है। बीएसए रतन कीर्ति ने तत्कालीन बीएसए विजय प्रताप सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा विभागीय कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि उन्हें किसी प्रकार से कार्यालय में कोई कार्य सुचारू रूप से न करने दिया जाए।

मानसिक पीड़ा उठानी पड़ रही- रतन कीर्ति

बीएसए रतन कीर्ति ने कहा कि वह प्रतिदिन सुबह 9:30 पर कार्यालय पहुंच जाती हैं मोबाइल न होने और लगातार तत्कालीन बीएसए के दखल से स्कूल से संबंधित कार्यों को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और साथ ही मानसिक पीड़ा उठानी पड़ रही है। हरदोई के बेसिक शिक्षा विभाग में दो बेसिक शिक्षा अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान का मामला शासन तक पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक बीएसए रतन कीर्ति ने शासन को तत्कालीन बीएसए विजय प्रताप सिंह की शिकायत की है जिसे शासन ने गंभीर मानते हुए विभागीय जांच गठित कर दी है। हरदोई के तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की कार्यशाली को लेकर पहले भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई विजय प्रताप सिंह पर कोई सख्त कार्रवाई करता है या अपनी पहुंचे और साँठगाँठ के चलते विजय प्रताप सिंह बचने में सफल हो जाएँगे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story