×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News : नवागत बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कहा - सभी शिक्षकों को जाना होगा विद्यालय, नहीं तो होगी कार्यवाही

Hardoi News : हरदोई में लोकसभा चुनाव के बाद शासन स्तर से कई तबादले हुए, लेकिन हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन जुलाई को नई बीएसए रतन कीर्ति ने पदभार ग्रहण कर लिया।

Pulkit Sharma
Published on: 9 July 2024 10:43 PM IST
Hardoi News : नवागत बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कहा - सभी शिक्षकों को जाना होगा विद्यालय, नहीं तो होगी कार्यवाही
X

Hardoi News : हरदोई में लोकसभा चुनाव के बाद शासन स्तर से कई तबादले हुए, लेकिन हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन जुलाई को नई बीएसए रतन कीर्ति ने पदभार ग्रहण कर लिया। बेसिक शिक्षा विभाग हरदोई की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद रतन कीर्ति लगातार हरदोई जनपद के स्कूलों का निरीक्षण कर रही हैं। स्कूलों में बच्चों के पठन-पाठन के कार्य को भी देख रहीं हैं और इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश अध्यापकों को देने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से मिल जुल्कर काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि डीबीटी से संबंधित, संचारी रोग कार्यक्रम, खेलकूद की, जो प्रतियोगिताएं आयोजित होनी है उसको लेकर डीओ से काफी अच्छी बातचीत हुई है।

बेसिक शिक्षा विभाग की नई अधिकारी रतन कीर्ति ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही अपने मंसूबे विभाग को स्पष्ट कर दिए थे। रतन कीर्ति ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी कर्मचारियों को दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को दो विद्यालयों का निरीक्षण किया, उन दोनों ही विद्यालयों में उपस्थिति ठीक पाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक ने काफी सहयोग किया। वह हर बच्चों की पढ़ाई के लिए, एमडीएम के लिए सक्रिय दिखे। रतन कीर्ति ने कहा कि जो मुख्य समस्या है, वह यह है कि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराना चाहते हैं, जिसको लेकर शिक्षकों को प्रेरित व जागरूक करने का काम किया है। ऑनलाइन उपस्थित न देने वाले शिक्षकों को लेकर एक पत्र जारी होगा, जिसमें सभी को अनिवार्य ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को कहा जाएगा।

अभिभावकों की समस्याओं का समय से निस्तारण होगा

आईटीआई की शिकायतों को लेकर बीएसए रतन कीर्ति ने कहा कि कुछ अभिभावक आए थे, उनकी शिकायत का निस्तारण का पूरा प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पटल सहायक हैं, जो आईटीआई देखते हैं उन्होंने दाखिला स्कूल में कराया भी है। अभी लिस्ट भी जारी होगी। उन्होंने कहा कि यदि संज्ञान में आता है कि अपात्र लोगों को शिक्षा के अधिकार में दाखिला मिल रहा है तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बीएसए ने कहां कि जब तक वह इस जनपद में इस पद पर हैं, तब तक ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

शिक्षकों को विद्यालयों में रहना होगा

बीएसए ने कहा की उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों में ऑनलाइन उपस्थिति की संख्या बढ़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास जो भी शिक्षक संघ आया है, मैंने उसको यह एहसास दिलाया है कि वह अध्यक्ष उपाध्यक्ष बाद में है, उससे पहले वह एक शिक्षक है, बस उस पर कायम रहे। अब तक कई शिक्षक नेता विद्यालय नहीं जाते थे और बीएसए कार्यालय में घूमा करते थे, उनको लेकर कहा कि अब सभी को विद्यालय जाना होगा, अगर विद्यालय नहीं जाते हैं तो कार्यवाही होगी।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story