×

Hardoi News: संडीला नगर पालिका में बहेगी विकास की गंगा, 32 कार्यो को लेकर जारी हुआ बजट

Hardoi News Today: संडीला के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां बारिश में जल भराव की स्थिति देखने को मिलती है।लगातार संडीला के लोग इस समस्या से निजात दिलाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष से कर रहे थे।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Jan 2025 2:03 PM IST
Hardoi News Today Budget Released For 32 Works in Sandila Municipality
X

Hardoi News Today Budget Released For 32 Works in Sandila Municipality

Hardoi News in Hindi: हरदोई जनपद की नगर पालिका में विकास की गंगा बहाने की तैयारी नगर पालिका ने कर ली है। नगर पालिका द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। अब जल्द ही नगर पालिका क्षेत्र में विकास होता हुआ नजर आएगा। जनपद के नगर पालिका संडीला द्वारा 32 विकास कार्य को करने को लेकर एक प्रस्ताव जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को भेजा गया था। जिलाधिकारी की ओर से नगर पालिका परिषद संडीला की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मोहन लगाते हुए 15वें वित्त आयोग की मदद से 6.71 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है। जल्दी ही संडीला नगर में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नगर पालिका क्षेत्र संडीला के अंतर्गत नाले नालियों और सड़कों का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा।काफी लंबे समय से संडीला कस्बे के लोगों को नगर पालिका द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का इंतजार था।

छह करोड़ से अधिक की धनराशि हुई बरामद

संडीला के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां बारिश में जल भराव की स्थिति देखने को मिलती है।लगातार संडीला के लोग इस समस्या से निजात दिलाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष से कर रहे थे। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा संडीला के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 32 विकास कार्यों को करने के लिए एक प्रस्ताव जिला अधिकारी को भेजा था। जिलाधिकारी की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद अब इन कार्यों को कराया जाएगा। संडीला नगर पालिका में 32 कार्यों को कराने के लिए 6 करोड़ 71 लाख 80 हजार 411 रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें से 9 आरसीसी नाले और 19 आरसीसी मार्ग को बनवाया जाना प्रस्तावित है। आरसीसी नालों के निर्माण से गली मोहल्ले में होने वाले जल भराव से क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी। मार्गों के निर्माण से लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा से निजात मिल जाएगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संडीला विजेता गुप्ता ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम को शुरू कर दिया जाएगा।



Admin 2

Admin 2

Next Story