×

CBSE Result 2024: इंटर में छात्राओं का रहा दबदबा, हाई स्कूल में छात्रों ने मारी बाजी

Hardoi News: सीबीएसई बो 12वी में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है जबकि 10वीं में छात्रों का दबदबा रहा।

Pulkit Sharma
Published on: 13 May 2024 8:57 PM IST (Updated on: 14 May 2024 3:24 PM IST)
CBSE Result 2024
X

CBSE Result 2024 (Pic:Newstrack)

Hardoi News: देश में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं का परिणाम घोषित हो गया है। सीबीएसई बो 12वी में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है, जबकि 10 वीं में छात्राओं का दबदबा रहा। हरदोई शहर में संचालित सीबीएसई बोर्ड के सेंट जेवियर्स सेंट जेम्स, श्रीश चंद्र, जयपुरिया, कैंब्रिज का सीबीएसई रिजल्ट आ चुका है। दोपहर को अचानक सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जबकि छात्र छात्रायें व अभिभावक 20 मई के बाद रिजल्ट आने की उम्मीद जाता रहे थे। हरदोई में सीबीएसई के 12वीं में छात्राओं का दबदबा रहा। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों का रिजल्ट अच्छा जाने से स्कूल प्रशासन में भी खुशी के लहर दौड़ गई। वहीं, बच्चों का रिजल्ट देख परिजन भी गदगद नजर आए।

यह छात्र-छात्रायें 12 वीं में रहे टॉप

हरदोई में अगर टॉप की बात की जाए तो सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ओमी सिंह ने जनपद में टॉप किया है। ओमी के 98.2 % अंक आये हैं। कैंब्रिज स्कूल की छात्रा सोनाक्षी कनौजिया को 97.4 प्रतिशत अंक 12वीं में आए हैं, जबकि सेंट जेम्स स्कूल के सूरज श्रीवास्तव के 12वीं में 97.2 प्रतिशत अंक आए हैं।


सेंट जीवायर्स की ओमी और स्मृद्धि ने किया जनपद में टॉप

सीबीएसई बोर्ड के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में 12वीं कक्षा में ओमी सिंह के सर्वाधिक 98.2% अंक आए हैं, जबकि 10 वीं में स्मृद्धि ने सर्वाधिक 98.8% अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने कहा कि आज सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित हुआ है। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत गया है। बच्चों ने कड़ी मेहनत और परिश्रम कर बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रशासन छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। बच्चों की मेहनत के साथ-साथ स्कूल के योग्य शिक्षक और शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

कैम्ब्रिज स्कूल में सोनाक्षी के आये 12 वीं में सर्वाधिक अंक

सीबीएसई बोर्ड के कैंब्रिज स्कूल का भी 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित हुआ है। यहां पर 12वीं क्लास की सोनाक्षी कनौजिया ने 97.4% अंक पाकर अपने स्कूल में टॉप किया है, दूसरे स्थान पर इशिता मिश्रा ने 94.6% अंक पाए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर शुभ शुक्ला ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कैंब्रिज स्कूल के दसवीं के सीबीएसई बोर्ड का परिणाम भी अच्छा गया है। इसमें शिवांश श्रीवास्तव ने 91.60 प्रतिशत मोहम्मद फैज ने 90.20% हर्षित शर्मा ने 88.5% राम जी शर्मा ने 88.60 प्रतिशत इकरा फातिमा ने 88.40% राम दीक्षित ने 88.20% अंक पाकर सफलता हासिल किया। स्कूल प्रबंधन आदि तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।


सेंट जेम्स के सूरज ने स्कूल में किया टॉप

शहर के सीबीएसई बोर्ड के सेंट जेम्स स्कूल के 12वीं के छात्र सूरज श्रीवास्तव ने 97.2% अंक लाकर स्कूल सेंट जेम्स में टॉप किया है।सूरज का सपना है कि वह इंजीनियर बने और देश की सेवा करें।सूरज के पिता कमर्शियल टैक्स में प्रशासनिक अधिकारी उत्तम सिंह है व उनकी मां प्रीति श्रीवास्तव ग्रहणी है। सूरज ने बताया कि वह प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे जिसका नतीजा आज उन्हें अंकों के रूप में प्राप्त हुआ है।

जयपुरिया में श्रद्धा ने लहराया परचम

सीबीएसई बोर्ड के जयपुरिया स्कूल में 12वीं क्लास की श्रद्धा पांडे ने 96.2% महक ने 94.2 प्रतिशत आकर्षिका वर्मा ने 93.8 प्रतिशत श्रेष्ठ अग्रवाल ने 91% अभिषेक सिंह ने 90.8 प्रतिशत जयती शुक्ला ने 90.4% पार्थ खन्ना ने 90.4% सार्थक खन्ना ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वहीं 10वीं में अरीशा गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत देवांश गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत शिखा गौतम ने 94% तेजस गुप्ता ने 93.4% उदय प्रताप ने 93.4% अनमोल पाल ने 92.4% असीम सिंह गौर ने 91% मधुकर नारायण ने 89.4% अभिषेक यादव ने 89.2% नित दीक्षित ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक शिखर अग्रवाल ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।


श्रीश चन्द्र की रहा सफलता की दौड़ में शामिल

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं 12वीं के परिणाम में श्रीश चंद्र पब्लिक इंटर कॉलेज से आस्था कुशवाहा ने 92.4% अंक हासिल किए हैं शुभाजंल स्वरूप में 91.2 प्रतिशत अनमोल मिश्रा 96.4% अंक हासिल किए हैं।स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हो उज्जवल भविष्य की कामना की है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story