TRENDING TAGS :
Hardoi News: स्टेशन निर्माण में रोड़ा बना CCTV कक्ष, यात्रियों को अभी करनी होगी प्रतीक्षा, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहें ध्यान
Hardoi News: अमृत स्टेशन योजना के तहत मुरादाबाद मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास कार्य के लिए चयनित किया गया था। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत चयन हुए रेलवे स्टेशनों के मानचित्र भी जारी हुए थे।
Hardoi News: अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास कार्य के लिए चयनित किया गया था। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत चयन हुए रेलवे स्टेशनों के मानचित्र भी जारी हुए थे। 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से इन सभी रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया गया था। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी व सांसद ने बताया कि जल्द से जल्द रेलवे स्टेशन पूर्णर्विकास कार्य को शुरू कर दिया जाएगा साथ ही रेलवे स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण सुविधा भी बढ़ जाएगी। हरदोई रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था।
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसके बाद सांसद जयप्रकाश रावत ने बताया था कि जल्दी हरदोई रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य शुरू हो जाएगा।नए भवन में जल्दी हरदोई रेलवे स्टेशन नजर आएगा।नया भवन काफी आकर्षित है साथ ही लिफ्ट, एक्सीलरेटर जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगी।3 महीने बीतने पर भी अभी तक हरदोई में भवन के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जनपद के लोगों को हरदोई रेलवे स्टेशन के नए भवन को लेकर बेसब्री से इंतजार है।
सीसीटीवी को लेकर मंथन
लगभग 1 महीने पहले नए भवन को बनाने के लिए टेंडर होने के बाद इसका काम भी संबंधित संस्था को दे दिया गया था। साथ ही हरदोई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के आधे भाग को पहले चरण में गिराया जाना था। जिसके चलते अस्थाई सीएमआई कार्यालय को खाली भी कर लिया गया था। लगभग एक महीना बीतने को है लेकिन अभी तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर भवन के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जबकि 3 महीने भवन के शिलान्यास को लेकर हो चुके हैं। जानकार बताते हैं कि जिस बिल्डिंग को गिराना है उस बिल्डिंग में हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का स्ट्रांग रूम बना हुआ है।
सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रांग रूम को हटाने को लेकर कवायत चल रही है। यह कवायत कछुआ की चाल में चल रही है। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी को हटाने के लिए अधिकारियों की अनुमति चाहिए होती है साथ ही सीसीटीवी को अन्य स्थान पर लगाने के लिए भी विचार चल रहा है। जानकार कहते हैं कि जब तक मंडल से लेकर रेलवे सुरक्षा बल के आला अधिकारी सीसीटीवी को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेते हैं जब तक भवन के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सकेगा। हरदोई रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य शुरू न होने से क्षेत्र के लोगों में भी मायूसी देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात होता है कि तमाम अन्य स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की रेल अधिकारियों से अपील है कि शीघ्र ही मामले का निस्तारण कर हरदोई रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया जाये जिससे कि जल्द से जल्द रेल यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। नई बिल्डिंग के हुए शिलान्यास के साथ ही बता रेल अधिकारियों ने बताया था कि रेलवे स्टेशन को बनाने के लिए 2 वर्ष का समय दिया गया है। 2 वर्ष के अंदर ही संबंधित ठेकेदारों को कार्य पूरा करना होगा लेकिन हरदोई में शिलान्यास के 3 महीने बीतने के बाद भी अभी तक बिल्डिंग के निर्माण का कार्य शुरू न होने से यही प्रतीत होता है कि इस बिल्डिंग को बनने में 2 साल से अधिक का समय लगेगा। वहीं हरदोई के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा लेने के लिए अभी थोड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।