×

Hardoi News: सीडीओ का निरीक्षण, ग्राम चौपाल में अनुपस्थित अफसरों का वेतन रुकेगा

Hardoi CDO News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने आज ग्रामीण चौपाल टोलवा आट विकास खण्ड हरियावा,आर0आर0सी0 सेन्टर, टोलवा आट विकास खण्ड हरियावां तथा अस्थायी गौ आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Jan 2025 7:13 PM IST
Hardoi CDO News (Social Media)
X

Hardoi CDO News (Social Media)

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने आज ग्रामीण चौपाल टोलवा आट विकास खण्ड हरियावा,आर0आर0सी0 सेन्टर, टोलवा आट विकास खण्ड हरियावां तथा अस्थायी गौ आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड हरियावां के ग्राम टोलवा आट में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का समाधान किया गया। चौपाल मे राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चौपाल में उपस्थित नहीं हुए, जिसके लिये उन्होंने सम्बन्धित को वेतन बाधित करने के निर्देश दिये।

चौपाल में मुख्य रूप से विद्युत बिल अधिक आने, जल निकासी की समस्या के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया, मुख्य विकास अधिाकरी ने सभी की समस्या नोट कर शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन बनाये जाने अथवा रूकी पेंशन दिलाये जाने का अनुरोध किया गया मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी,स0क0 मुन्नु लाल वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में सभी पात्र व्यक्तियों के पेंशन ऑन लाईन कराने तथा रूकी पेंशन को ठीक कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम का भ्रमण किया गया तथा हर घर जल योजनान्तर्गत गलियॉं खुदी पायी गयीं तथा सफाई का अभाव पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्राम में 04 सफाई कर्मी तैनात हैं। मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पं0 को संबंधित सफाईकर्मियों को नोटिस जारी करने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन बाधित कराने के निर्देश दिये गये।

आरसीसी सेंटर का भी सीडीओ ने किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सौम्या गुरुरानी ने आर0आर0सी0 सेन्टर टोलवा आट का निरीक्षण किया गया तथा आर0आर0सी0 सेन्टर संचालित अवस्था में पाया गया वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट की विक्री से हुई आय को ग्राम पंचायत के ओ0एस0आर0 खाते में जमा कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गो आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया गया। गौशाला में 304 गौवंश संरक्षित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने भूषा घर, केयर टेकर रूम, कैमरे एवं सोलर लाईट का निरीक्षण किया तथा गौवंशों का पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसकेे साथ ही बीमार, वृद्ध एवं नवाजात गौवंशों को पृथक शेड में व्यवस्था कराकर अनुपालन से तीन दिन में अगवत कराने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं सचिव को दिये।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, हरियावां निधि राठौर, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीत कुमार एवं ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम हुसेन एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 धु्रव पाण्डेय एवं सहायक विकास अधिकारी,स0क0 मुन्नु लाल वर्मा एवं ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story