TRENDING TAGS :
Hardoi News: फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, वाहनों के भी किये चालान
Hardoi News: हरदोई की यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ पर कब्जा करने में 39 दुकानदारों का चालान किया गया साथ ही शहर में यातायात पुलिस द्वारा 53 वाहनों का चालान करते हुए तीन वाहनों को सीज किया गया है।
Hardoi News: हरदोई शहर में अतिक्रमण करने वालों पर अब पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दो दिनों से चल रहे अभियान में लगातार यातायात पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस द्वारा दुकानदारों का चालान किया जा रहा है। साथ ही सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों व सड़कों पर वाहन खड़ा कर शराब पीने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है।
हरदोई की यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ पर कब्जा करने में 39 दुकानदारों का चालान किया गया साथ ही शहर में यातायात पुलिस द्वारा 53 वाहनों का चालान करते हुए तीन वाहनों को सीज किया गया है। शहर में अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है। यातायात को लेकर लगातार शिकायतें पुलिस प्रशासन तक पहुंच रही थीं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस ने अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान में बड़े दुकानदारों को मिली छूट के बाद भी स्वयं से अतिक्रमण दुकानदारों ने नहीं हटाया है और ना ही दोबारा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन पर कोई कार्रवाई की है। नाले नालियों व फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल है।
67 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया
यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा शहर में अभियान चलाकर दुकानदारों के चालान किए और बिना लाइसेंस, हेलमेट, कागजों के वाहन चलाने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया। साथ ही तीन वाहनों को सीज भी किया गया है। यह अभियान सिनेमा चौराहा से बड़ा चौराहा और नुमाइश चौराहा तक चलाया गया। इस मार्ग पर पड़ने वाली 39 दुकानों पर अतिक्रमण करने पर उनका चालान किया गया है।
यातायात पुलिस द्वारा 67 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया जबकि 26 दुकानदारों के विज्ञापन बोर्ड फुटपाथ पर लगे होने पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हरदोई मेडिकल कॉलेज परिसर से सटे फुटपाथ पर संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंड पर भी पुलिस की कार्रवाई हुई है।
शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने पुलिस फोर्स के साथ जांच अभियान चलाया इस दौरान शहर कोतवाल ने एक कार में चार लोग नशे में बैठे मिलने पर कार्रवाई की। शहर कोतवाल द्वारा चारों युवकों का चालान करते हुए कार को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।